Jaipur रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी करने वाले पति-पत्नी पकड़े गए, पूछताछ चौंकाने वाली वजह सामने आई

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

Jaipur Kidnappers: जयपुर रेलवे स्टेशन से 4 साल के एक बच्चे का अपहरण सेकेंडों में हो जाता है. अपहरण की ये वारदात स्टेशन के अंदर और बाहर वाले सीसीटीवी में रिकॉर्ड भी हो जाती है. अपहरण के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच भी जाती है. बच्चा बरामद होता है. इस पूरी घटना के साथ बच्चा चोरी करने वाले कपल की एक कहानी भी सामने आती है और होता है इस क्राइम को अंजाम देने के पीछे की वजह का खुलासा.  

राजधानी जयपुर के रेलवे स्टेशन पर एक अकेली महिला अपने तीन बच्चों के साथ ट्रेन पकड़ने के लिए आती है. प्रियंका पांडेय नाम की महिला अपने तीनों बच्चों के साथ स्टेशन पर बैठकर ट्रेन के आने का इंतजार करने लगी.  इस दौरान 2 बेटियां सो गईं.  4 साल का बेटा पास ही खड़ा था. 

मोबाइल बचाने के चक्कर में बच्चा चोरी हो गया 

प्रियंका अपना मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट के पास बैठ गई, ताकि उसका फोन कोई चुरा ना ले जाए. इस बीच प्रियंका का चार साल का मासूम खेलते-खेलते कुछ कदम आगे निकल गया. तभी एक अनजान महिला आई और बच्चे को गोद में उठाकर भाग गई. कुछ देर बाद जब प्रियंका ने पीछे मुड़कर देखा तो उसकी दोनों बेटियां तो रही थीं, लेकिन बेटा गायब था.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

प्रियंका घबरा गई और आसपास भाग-भागकर अपने बेटे को ढूंढती रही, लेकिन जब बच्चा कहीं नहीं दिखा तो उसने जीआरपी थाने में खबर की. पुलिस ने पहले तो रेलवे स्टेशन पर ही बच्चे की तलाश की, लेकिन  जब बच्चा वहीं मिला, तो सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. सीसीटीवी में एक महिला गोद में बच्चा ले जाती दिखी. खोजबीन करते-करते पुलिस आरोपी महिला तक पहुंच भी गई.

महिला ने बताई पूरी कहानी  

पकड़ी गई महिला का नाम जीविका है. उसने अपने पति सुंदर कश्यप के साथ मिलकर इस बच्चे के अपहरण की योजना बनाई थी. सुंदर ने रेलवे स्टेशन पर रेकी की और अपनी पत्नी जीविका को इशारा किया. जिसके बाद पत्नी जीवीका बच्चे को लेकर रेलवे स्टेशन के बाहर निकल गई. दोनों आरोपियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ है.  

ADVERTISEMENT

पत्नी की नसबंदी और दूसरी शादी की कहानी आई सामने 

आरोपी महिला जीविका और उसके पति सुंदर कश्यप ने पुलिस को बताया कि उनकी कोई संतान नहीं है. वो माता- पिता बनना चाहते थे. सुंदर ने बताया कि जीविका मां नहीं बन सकती है, क्यों कि उसने नसबंदी करवा रखी है. सुंदर ने बताया कि जीविका ने उससे दूसरी शादी की है. उस दौरान उसके दो बच्चे हुए. फिर पति ने जीविका की नसबंदी करा दी. हालांकि पहली शादी टिकी नहीं. पति से अनबन के बाद दोनों अलग हो गए. पति ने अपने दोनों बच्चे अपने पास ही रख लिए. 

ADVERTISEMENT

सुंदर को पिता बनना था इसलिए बच्चा चोरी का प्लान बनाया 

चूंकि सुंदर को पिता बनना था. उसकी पत्नी जीविका मां नहीं बन सकती थी. ऐसे में दोनों ने मिलकर बच्चा चोरी का प्लान बनाया. हालांकि दोनों पकड़े गए. इधर बच्चा वापस मिलने के बाद प्रियंका और उसके पति सुदामा पांडेय की खुशी का ठिकाना नहीं है. बच्चे के सकुशल बरामद होने के बाद से ही अब ये दोनों पुलिस का धन्यवाद करते नहीं थक रहे.

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: 

होटल में हत्या की जांच करने पहुंची थी पुलिस, जब बेड हटाया तो, ये देखाकर उड़ गए होश
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT