जोधपुर: मुंबई में छिपा गुलामुद्दीन पकड़ा गया, अनीता हत्याकांड में आबिदा ने पुलिस को दिया ये बड़ा क्लू

अशोक शर्मा

ADVERTISEMENT

तस्वीर: राजस्थान तक.
तस्वीर: राजस्थान तक.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

आरोपी की पत्नी ने पुलिस को बता दिया- पति गुलामुद्दीन कह रहा था कि...

point

गुलामुद्दीन के पकड़े जाने के बाद खुलेगा हत्या का राज, पुलिस जल्द करेगी खुलासा.

राजस्थान के जोधपुर में ब्यूटी पार्लर संचालक अनीता चौधरी की निर्मम हत्या के मामले में आरोपी गुलामुद्दीन मंबई से गिरफ्तार हो गया. राजस्थान पुलिस उसे सड़क मार्ग से मुंबई से लेकर आ रही है. गुलामुद्दीन के घर के दरवाजे के ठीक सामने अनीता को दफनाया गया था. करीब 10 फीट गहरे गड्‌ढे में दो बारियों में कटे हुए अंग मिले थे. अनीता की अंगूठी गुलामुद्दीन की पत्नी के पास मिला था. अनीता के गायब होने के बाद से गुलामुद्दीन फरार था. उससे सीसीटीवी में आखिरी बार जोधपुर रेलवे स्टेशन के पास एक बैग खरीदते देखा गया था. 

जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश पर एडीसीपी निशांत भारद्वाज बोरानाडा थाना अधिकारी शकील मोहम्मद, बासनी थानाधिकारी सफीक मोहम्मद सहित करीब एक दर्जन कांस्टेबल के साथ टीम पिछले कई दिनों से मुंबई में उसकी तलाश कर रही थी.  गुरुवार को पुलिस को मुंबई के भिंडी बाजार में गुलामुद्दीन के होने की जानकारी मिली. मुंबई पुलिस के सहयोग से राजस्थान पुलिस ने आरोपी को मुंबई सेंट्रल से पकड़ लिया. अनीता की हत्या के बाद गुलामुद्दीन जोधपुर रेलवे स्टेशन के पास अपनी एक्टिवा खड़ी करके भाग गया था. 

 CCTV फुटेज ने पहुंचाया मुंबई

आरोपी गुलामुद्दीन को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें आसपास के राज्यों में गईं. पुलिस को अहमदाबाद में एक सीसीटीवी मिला. इसमें गुलामुद्दीन एक बस उतरता हुआ दिखा दिया. इधर मुंबई में भी एक बस से उतरने का सीसीटीवी फुटेज मिला. जिसके बाद टीम मुंबई में उसकी तलाश कर रही थी. 

ADVERTISEMENT

गुलामुद्दीन की पत्नी ने पुलिस के सामने खोला ये राज

गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को हिरासत में लेकर जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बड़ा क्लू दे दिया. आबिदा ने पुलिस से बताया कि हत्या वाले दिन वो नहीं थी. अपनी बहन के पास गई थी. गुलामुद्दीन ने घर के दरवाजे के सामने ही एक 12 फीट का गड्‌ढा खोदा था. लौटी तो गुलामुद्दीन ने उसे सोने की अंगूठी दी. उसने देखा कि गड्‌ढा भी भर चुका है. पुलिस आई तो आबिदा ने गड्‌ढे के बारे में बताया. आबिदा के कहने पर पुलिस ने गड्ढे की खुदाई की.  करीब 4-5 फीट तक की खुदाई में कुछ नहीं मिला तो पुलिस को एकबारगी लगा जैसे आबिदा उन्हें डायवर्ट कर रही है. हालांकि जब पुलिस ने जेसीबी की मदद से 10 फीट खुदाई कराई तो बोरे के दो कट्‌टे मिले. आरोपी ने शव के टुकड़े कर दो कट्‌टों में डालकर ऊपर इत्र छिड़क दिया था ताकि गंध बाहर न आ सके. 

आबिदा ने पुलिस को ये भी बताया कि गुलामुद्दीन ने उससे कहा था कि वह अनीता की हत्या करने के लिए किसी को अपने साथ लाएगा. ऐसे में अब इस पूरी कहानी से पर्दा उठ सकेगा कि आखिरकार अनीता की हत्या क्यों हुई? हत्याकांड में कौन-कौन शामिल हैं. अनीता की हत्या को लेकर साजिश क्यों रची गई. अनीता की दोस्त सुमन ने एक अन्य शख्स के हत्या में शामिल होने की बात क्यों की. क्या है इस पूरे हत्याकांड की अनसुलझी कहानी?

सूट में गई थी, लहंगे में मिली लाश

अनीता चौधरी (50) रोज की तरह 27 अक्टूबर को अपने घर से सरदारपुरा बी रोड पर स्थित अपने ब्यूटी पार्लर पर गई थी. दोपहर 2 बजे उसके पति मनमोहन चौधरी से फोन पर बात हुई. शाम 5 बजे अनीता की दोस्त सुमन ने फोन किया तो मोबाइल स्विचऑफ आया. अगले दिन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई. एक सीसीटीवी फुटेज में अनीता पीले सूट-सलवार में ऑटोरिक्शा में बैठती नजर आई. उस ऑटोरिक्शा वाले तक पुलिस पहुंची तो उसने बताया कि वो गंगाणा गया था. वहीं अनीता उतरी थी.

ADVERTISEMENT

पुलिस गंगाणा पहुंची तो पता चला कि वो गुलामुद्दीन के घर गई थी. वही गुलामुद्दीन जिसकी रफ्फू करने वाली शॉप अनीता के ब्यूटी पार्लर के ठीक सामने है और वो उसे पिछले 25 सालों से जानती है. यही नहीं अनीता गुलामुद्दीन को भाई मानती थी. 

ADVERTISEMENT

अनीता हत्याकांड की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT