पाली: 3 बच्चों की मां को पति ने दोस्तों के सामने पेश किया, प्राइवेट पार्ट में मिर्ची-फेविकोल डाला
Husband brutally assaults wife in Pali district: पाली (pali news) जिले में एक 3 बच्चों की मां के साथ उसके पति ने ही हैवानियत (brutality with wife) की हदें पार कर दी. किसी तरह आरोपी पति और ससुराल वालों के चंगुल से भागकर पीड़ित पीहर गई और भाईयों की ये बात बताई. इसके बाद भाइयों […]
ADVERTISEMENT

Husband brutally assaults wife in Pali district: पाली (pali news) जिले में एक 3 बच्चों की मां के साथ उसके पति ने ही हैवानियत (brutality with wife) की हदें पार कर दी. किसी तरह आरोपी पति और ससुराल वालों के चंगुल से भागकर पीड़ित पीहर गई और भाईयों की ये बात बताई. इसके बाद भाइयों की मदद से पीड़िता ने कोर्ट के जरिए बाली थाने में पति समेत 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर (crime news) दर्ज कराया है.
पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने खुद उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए फिर दोस्तों को भी ऑफर किया. पत्नी के मना करने पर उसके साथ मारपीट करके ये सब करने के लिए मजबूर किया. फिर उसके चरित्र पर आरोप लगाकर जलते तेल में हाथ डलवाया. प्राइवेट पार्ट में मिर्ची और फेविकोल डाल दिया और पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की.
15 साल पहले हुई है शादी
पीड़ित की शिकायत के मुताबिक 15 साल पहले उसकी शादी बाली थाना इलाके में हुई थी. शादी के बाद से पति और ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करते थे. हद तो तब हो गई जब पति ने उसके साथ जबरदस्ती की और दोस्तों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर किया. ये बात जब पीहर वालों को पता चली तो पति ने कहा कि उसके पास घर चलाने के लिए पैसे नहीं है इसलिए ये सब कर रहा है.
चरित्र पर आरोप लगाकर की हैवानियत
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी यहीं नहीं रुके. उसके चरित्र पर ऊंगली उठाया और आरोप लगाया कि पत्नी के गैर मर्दों से संबंध है. इसपर उसने खौलते तेल पर सिक्का डालकर उसे निकालने के लिए मजबूर किया. जब हाथ जल गया तो उसने कहा कि उसके संबंध हैं क्योंकि नहीं होते तो हाथ नहीं जलता. फिर पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची और फेविकोल डाल दिया. उसमें पेट्रोल डालकर प्राइवेट पार्ट को जलाने की कोशिश भी की. पीड़िता दर्द से बिलबिलाती रही पर आरोपी पसीजे नहीं.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
पीड़िता को घर में किया नजरबंद
पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसे घर में नजरबंद कर दिया ताकि वो किसी और को ये सब न बता पाए. यहां तक कि शौच के लिए भी घर से बाहर नहीं जाने देते थे. आरोपी अक्सर लकड़ियां चोरी करने जैसे काम करते थे. वे पीड़िता को ये सब करने के लिए एक दिन साथ ले गए. तब पीड़िता मौका देखकर वहां से फरार हो गई और पीहर आकर पूरी आपबीती बता दी.
बच्चों को भी रखा जाता है दूर
पीड़िता के मां-पिता का देहांत हो चुका है. आरोपी पीड़िता पर इस बात के लिए भी दबाव बनाने थे कि वो अपने पिता का जायदाद में हिस्सा मांगे. इसके साथ ही 2 लाख कैश की भी डिमांड कर रहे थे. पीड़िता का आरोप है कि उसके बच्चों को भी उससे दूर रखा जाता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT
Bhilwara: शादी के 15 साल बाद भी पत्नी को नहीं हुआ बच्चा, पति ने उठाया ऐसा स्टेप, हर कोई रह गया दंग
ADVERTISEMENT