Rajasthan By Election: खींवसर सीट पर किसकी होगी जीत? फलोदी के सट्टा बाजार ने क्या बताया, देखिए

ललित यादव

ADVERTISEMENT

BENIWAL
BENIWAL
social share
google news

khinvsar By Election: राजस्थान की 7 विधानसभाओं पर 13 नवंबर को उपचुनाव हो चुके हैं. कल, शनिवार 23 नवंबर को नतीजे सामने आएंगे. राजस्थान में इन उपचुनावों में खींवसर सीट काफी चर्चाओं में रही. क्योंकि यह सीट आरएलपी पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का गढ़ मानी जाती है और यहां से आरएलपी का किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं हो पाया. इससे पहले यहां से बीजेपी और कांग्रेस का गठबंधन रह चुका है. 

खींवसर सीट बेनीवाल की सीट मानी जाती है, हनुमान बेनीवाल खुद इस सीट को उनके मान-सम्मान से जुड़ी सीट बताते हैं. यहां से आरएलपी की ओर से हनुमान बेनीवाल की पत्नी चुनावी मैदान में है, वहीं बीजेपी की ओर से रेवंतराम डांगा मैदान में है. वहीं कांग्रेस की ओर से रतन चौधरी मैदान में है. 

फलोदी के सट्टा बाजार ने क्या बताया

राजस्थान में कल सातों सीटों के नतीजें सामने आ जाएंगे. लेकिन इससे पहले फलोदी के सट्टा बाजार ने प्रदेश की 7 सीटों पर संभावना जताई है कि इस बार प्रदेश में खींवसर सीट पर हनुमान बेनीवाल को झटका लग सकता है. वहीं कांग्रेस भी यहां से बाजी हार सकती है. फलौदी के सट्टा बाजार का अनुमान है कि इस सीट पर बीजेपी जीत दर्ज कर सकती है. इस सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा आगे बताए जा हैं. जबकि हनुमान बेनीवाल दूसरे स्थान पर रहने की संभावना है.   

ADVERTISEMENT

क्यों हो रहा है यहां चुनाव

आपको बता दें राजस्थान की जिन सात सीटों पर उपचुनाव हुए उनमें झुंझुनू, खींवसर, दौसा, देवली-उनियारा, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ हैं. खींवसर सीट पर 13 नवंबर को अच्छा मतदान देखने को मिला. इस सीट पर विधानसभा चुनाव में आरएलपी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरे स्थान पर बीजेपी के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा रहे थे. इस सीट पर बेनीवाल ने मात्र 2000 वोटों से कम मार्जिन से जीत हासिल की थी. इस बार किसकी जीत होती यह कल पता चल जाएगा. फलौदी के सट्टा बाजार के अनुमान की पुष्टी हम नहीं करते हैं.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT