Rajasthan: कैबिनेट मंत्री ने दांव पर लगाई अपनी मूंछ, बोले- 'BJP हारी तो मूंडवाकर चौक पर खड़ा हो जाऊंगा'
Rajasthan: राजस्थान उपचुनाव में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कहीं मंत्री ने कसमें खाई तो कहीं जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा. खींवसर में चुनाव प्रचार की आखिरी मीटिंग में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि खींवसर में हर हाल में बीजेपी का उम्मीदवार रेवतराम डांगा जीतेगा और अगर नहीं जीता मूंछ और सिर के बाल मूंड़ा लूंगा और इसी चौराहे पर आकर खड़ा हो जाउंगा.
ADVERTISEMENT
Rajasthan: राजस्थान उपचुनाव में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कहीं मंत्री ने कसमें खाई तो कहीं जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा. खींवसर में चुनाव प्रचार की आखिरी मीटिंग में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि खींवसर में हर हाल में बीजेपी का उम्मीदवार रेवतराम डांगा जीतेगा और अगर नहीं जीता मूंछ और सिर के बाल मूंड़ा लूंगा और इसी चौराहे पर आकर खड़ा हो जाउंगा.
ज्योति मिर्धा ने भी कह डाला कि कि बेनीवाल खुद के उपर हमला करवाएंगे ध्यान रखना. गौरतलब है कि खींवसर सीट पर पिछले 20 सालों से हनुमान बेनीवाल का कब्जा है और इसबार उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल चुनाव लड़ रही हैं.
पानी की शिकायक की तो झुंझलाए मंत्री
दूसरी तरफ देवली-उनियारा में बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गुर्जर के लिए वोट मांगने गए जल संसाधन मंत्री कन्हैया लाल से सभा में एक व्यक्ति पानी के लिए उलझ गया. झुंझलाए मंत्री ने कहा कि मैं कोई देवता नहीं हूं कि अभी पाताल से पानी ला दूं. बहस बढ़ी तो कहा कि जा तू मत देना बीजेपी को वोट. तेरे वोट से नहीं पड़ेगा असर.
बीजेपी के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चौरासी विधानसभा में प्रचार किया जहां बीजेपी बाप पार्टी से पिछड़ती दिख रही है. मुख्यमंत्री ने बताया कि जब वो संगठन मंत्री थे तो किस तरह से टीवी पर देखा कि बाप पार्टी के सुप्रीमो राज कुमार रोत का कांग्रेस ने अपहरण कर लिया था तो जाकर बचाया था. राजस्थान में सात सीटों के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
ADVERTISEMENT