Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून पर लगा ब्रेक, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दी ये जानकारी
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून कमजोर स्थिति में आ गया है. इससे आगामी दिनोंं में बारिश की संभावना कम है. लेकिन गुरुवार को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी हिस्सों में कई जगह पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली.
ADVERTISEMENT
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून कमजोर स्थिति में आ गया है. इससे आगामी दिनोंं में बारिश की संभावना कम है. लेकिन गुरुवार को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी हिस्सों में कई जगह पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. बारिश के थमने के बाद अब मौसम में बदलाव नजर आने लगा है. अब सुबह-शाम के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. वहीं हल्की ठंड भी महसूस की जा रही है. आगामी 4-5 दिनों में बारिश की संभावना नहीं है.
राजस्थान मौसम अपडेट: (Rajasthan Weather Alert)
मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 24 घंटों भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है, इसके बाद राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा पूर्वी राजस्थान में कंही- कंहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में 21 सितम्बर से मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है तथा केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
प्रमुख जिलों का अधिकतम तापमान (Temprature in Rajasthan)
अजमेर 30.8, अलवर 28.0, जयपुर 29.2, सीकर 27.5, कोटा 32.3, बाड़मेर 37.4, जैसलमेर 36.2, जोधपुर 34.3, बीकानेर 31.6, चूरू 29.3 डिग्री अधिकतम पारा दर्ज किया गया.
ADVERTISEMENT