Rajasthan Weather: राजस्थान में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने दी जानकारी

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम में बदलाव दिखने लगा है. अब सुबह-शाम तापमान में गिरावट देखी जा रही है. जिसके चलते सुबह-शाम ठंड महसूस होने लगी है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. वहीं सीकर में 16 डिग्री सेल्सियस और अलवर में 17.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम पारा दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में राज्य में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है. 

दिवाली के बाद प्रदेश की हवा भी खराब हो गई है. राजधानी जयपुर में AQI 328 तक आ गई है. वहीं भिवाड़ी में AQI 302 दर्ज की गई है. जो बहुत खराब श्रेणी की हवा मानी जाती है. इसके अलावा धौलपुर में AQI 218, दौसा में AQI 198 और चूरू में AQI 247 दर्ज की गई.

आगामी दिनों में कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम

नवंबर में 8-10 तारीख के बाद ठंड के बढ़ने का अनुमान है. हालांकि, दिन में तेज धूप के कारण अभी भी गर्मी का अनुभव हो रहा है, लेकिन रात के समय तापमान में गिरावट आने से हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है. मौसम में इस बदलाव के चलते लोग सर्दी के कपड़े निकालने लगे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है. सर्दी की इस वृद्धि के पीछे कई मौसमी कारक जिम्मेदार हो सकते हैं, जिसमें हिमालय की ठंडी हवाएं और पश्चिमी विक्षोभ शामिल हैं.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT