Rajasthan: उपचुनाव में वसुंधरा राजे क्यों गायब! BJP प्रभारी ने बताई वजह, सियासी अटकलों का बाजार गर्म

ललित यादव

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Rajasthan: बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भले हीं स्टार प्रचारकों की सूची में हैं लेकिन सात सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में नहीं दिखेंगी. वसुंधरा राजे के चुनाव प्रचार से गायब रहने पर राजस्थान के प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल के बयान के बाद वसुंधरा राजे के राजस्थान की सियासत में भूमिका को लेकर लोगों में चर्चा है. 

प्रभारी अग्रवाल ने कहा कि मैं झूठ नहीं बोलता हूं. मैं बीजेपी का महामंत्री हूं और वसुंधरा जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है. मेरे से पद में ऊपर हैं. जब मैं हीं नहीं जा रहा हूं चुनाव प्रचार में तो मेरे से सीनियर कैसे जाएगा. उपचुनाव छोटा चुनाव होता है और वसुंधरा जी बड़ी नेता हैं. उपचुनाव क्षेत्रिय चुनाव होता है और वसुंधरा जी राष्ट्रीय नेता है. वैसे किसको किस भूमिका में रखना है ये हमारा केंद्रीय नेतृत्व फैसला लेता है. हमें जरूरत पड़ती है तो वसुंधरा जी से सलाह लेते हैं.

वसुंधरा की क्यों हो रही चर्चा

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए बनायी गई स्टार प्रचारकों की सूची में वसुंधरा राजे का नाम तो है मगर राजस्थान में हो रहे सात सीटों के उपचुनाव से वसुंधरा राजे गायब है. बीजेपी नेताओं से जब भी ये सवाल पूछा जाता था तो कहते थे बस वसुंधरा जी आनेवाली हैं. 

ADVERTISEMENT

प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा था वसुंधरा जी का चुनाव प्रचार का कार्यक्रम बनेगा. चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, अर्जुनराम मेघवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत समेत दिया कुमारी और राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं. वसुंधरा राजे को अटकलों का बाजार इसलिए भी गर्म है कि हरियाणा चुनाव में भी बीजेपी ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाया था मगर कहीं नहीं दिखी. वो बीजेपी के कोर कमेटी की सदस्य होने के बावजूद बैठकों में नही आती हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT