SI Paper Leak: आधी रात महिला पुलिस पर जमकर भड़क गए मंत्री किरोड़ी लाल, Video वायरल
किरोड़ीलाल मीणा, महेश नगर की CI कविता शर्मा पर भड़क गए. उन्होंने SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाले छात्र नेताओं के घर जाकर उनके परिवार, माता-पिता को परेशान करने का आरोप लगाया.
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
किरोड़ी मीणा ने महिला CI को जमकर सुनाई खरी-खोटी.
किरोड़ी मीणा ने कहा कि इंटेलिजेंस की रिपोर्ट गलत है.
राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा रद्द करने को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा हमेशा एक्टिव दिखाई देते हैं. बीती रात भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां किरोड़ी लाल मीणा महिला पुलिस अफसर पर ही भड़कते नजर आए.
किरोड़ीलाल मीणा, महेश नगर की CI कविता शर्मा पर भड़क गए. उन्होंने SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाले छात्र नेताओं के घर जाकर उनके परिवार, माता-पिता को परेशान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बेवजह पुलिस छात्र नेता को परेशान कर रही है. किरोड़ीलाल मीणा की ओर से इस सिलसिले में वीडियो भी जारी हुआ है.
यहां वे महेश नगर थाने की एक महिला अधिकारी के साथ नोंकझोंक करते हुए नजर आ रहे हैं. पूरा मामला एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक के मामले में छात्रों के प्रदर्शन से जुड़ा हुआ बताया गया है. इसमें पुलिस के कथित बल प्रयोग और छात्र नेताओं की धर पकड़ को लेकर किरोड़ी लाल मीणा की ओर से नाराजगी जताई गई.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ये है पूरा मामला
किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया को बताया कि उन्हें युवाओं ने कॉल कर कहा कि पुलिस उन्हें प्रताड़ित कर रही है. रात में जबरन घर में घुसकर मारपीट कर रही है. ऐसे में वो उनकी पीड़ा सुनने के लिए मौके पर पहुंचे थे. पुलिस की इस कार्रवाई को किरोड़ी लाल मीणा ने गलत बताते हुए कहा कि सरकार को उनकी मांगे सुननी चाहिए.
छात्रा ने बताई आपबीती
वहां, मौजूद छात्र-छात्राओं से भी किरोड़ीलाल मीणा ने बातचीत की. छात्रा ने बताया कि पुलिस उन्हें पकड़ लाई. यह सुनते ही बीजेपी नेता ने महिला पुलिसकर्मी से सवाल किया कि बच्ची को क्यों पकड़ लाई? जिस पर जवाब दिया कि हम बात करने आए थे. पुलिस को फटकार लगाते हुए किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि रात 11 बजे क्या बात करने आए थे. इससे पहले एक छात्र ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैं परिवार के साथ रहता हूं, ये ताला लगाकर चले गए हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान इंटेलिजेंस पर भी सवाल खड़े किए.
ADVERTISEMENT
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि SI भर्ती रद्द होनी चाहिए. राजस्थान की इंटेलिजेंस की गलत रिपोर्ट के आधार पर छात्रों को परेशान किया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. इंटेलिजेंस की रिपोर्ट है कि ये छात्र राइजिंग राजस्थान और 17 दिसम्बर को प्रधानमंत्री के दौरे में विघ्न डालेंगे, वो गलत रिपोर्ट है.
विकास बिधूड़ी लंबे समय से एसआई भर्ती 2021 रद्द करने की मांग कर रहे हैं. पिछले महीने इस मांग को लेकर टंकी पर भी चढ़े थे. तब किरोड़ी लाल मीणा ने ही समझाइश कर उन्हें नीचे उतारा था. एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाले युवाओं का आरोप है कि वे अपना आंदोलन तेज करने वाले थे, इसलिए पुलिस ने उन्हें डराने के लिए यह कार्रवाई की है. देर रात यह खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए.
ADVERTISEMENT
देखें पूरा वीडियो
यह भी पढ़ें:
राजस्थान में होगी 3003 पदों पर सीधी भर्ती, जल्दी से जानें किस विभाग में आई नौकरियां
ADVERTISEMENT