नागौर से फिर निकला CD कांड का जिन्न, हनुमान बेनीवाल ने दिव्या मदेरणा को याद दिलाई पुरानी कहानी

शरत कुमार

ADVERTISEMENT

Nagaur
Nagaur
social share
google news

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में नेता तू-तू मैं मैं पर उतर आए है. खींवसर उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दिव्या मदेरणा पर लगातार हमला बोल रहे हैं. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि दिव्या मदेरणा के बाप की जो CD आयी थी जिसे आज भी बच्चे 50-50, 60-60 मिनट चलाकर देखते हैं. इधर उधर घूमते चल रही है उसको तो इसको तो कूएं में डूबकर मर जाना चाहिए.

दिव्या मदेरणा ने हनुमान बेनीवाल के बयान को ट्वीट करते हुए लिखा है कि जाट समाज के लोगों से अपील करते हुए पूछा है कि क्या मुझे कुएं में डूबकर मर जाना चाहिए. समाज के चुने हुए सांसद मेरे मरने की कामना करते हैं मगर मैं डरनेवाली नही.

बेनीवाल को दिव्या पर जोरदार हमला

बेनीवाल ने ओसियां में चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्या मदेरणा कह रही है कि रात को 4 बजे लोगों के घर जाकर हाथ जोड़ रहे हैं तो क्या मैं उसके घर जाकर 4 बजे घंटी बजाया था. वो कहां-कहां जाती हैं उसके बारे में मुझे क्या मतलब है. ये चुनाव BJP और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बीच हो रहा है. मगर कांग्रेस के नेताओं का आलाकमान कोई और है और यहां पर BJP नेताओं को जिताने के लिए कांग्रेसी लगे हुए हैं. बेनीवाल ने दिव्या को लेकर कहा, हर जगह कहते रहती है कि मेरे पिता और दादा ने ये किया वो किया, मैं कहता हूं कि इसके पिता और इसके दादा ने इस इलाके के लिए कुछ भी नहीं किया. अगर किये होते तो आज नागौर के लोग दक्षिण भारत में जाकर रोजगार नहीं ढूंढ़ते.

ADVERTISEMENT

क्या है पूरा मामला

दरअसल, ये सारा झगड़ा तब शुरू हुआ जब दिव्या मदेरणा ने एक भाषण में कहा कि जो लोग दूसरे को जीताने का दावा करते थे वो रात रात भर लोगों के हाथ जोड़ रहे हैं. बेनीवाल ने पहले कहा था कि उन्होंने दिव्या मदेरणा को जिताया था. बेनीवाल और दिव्या मदेरणा की अदावत पुरानी है. मगर खींवसर उपचुनाव में कांग्रेस कहीं नहीं है फिर भी ये दोनों नेता आपस में भिड़े हुए हैं. बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल का बीजेपी के रेवतराम डांगा से कड़ा मुकाबला चल रहा है. इस बीच BJP नेता ज्योति मिर्धा ने दिव्या मदेरणा का समर्थन करते हुए कहा है कि दिव्या मदेरणा सही कह रही है कि नागौर के नेता हनुमान बेनीवाल समाज के नाम पर राजनीति करते हैं मगर समाज के किसी भी नेता को आगे नहीं बढ़ने देना चाहता हैं. 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT