राजस्थान में वसुंधरा राजे को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी? BJP प्रभारी राधा मोहन के बाद सतीश पूनिया ने कही ये बात

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

 Vasundhara Raje
Vasundhara Raje
social share
google news

राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. बीजेपी, कांग्रेस, BAP, RLP के अलावा भी निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में है, वहीं जीत के लिए सभी पार्टियां पूरा दम लगाने में जुटी है. उधर हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज कर सभी को चौंका दिया. अब प्रदेश में भी सीएम भजनलाल से लेकर तमाम नेता सभी सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं.

दैनिक भास्कर अखबार से बातचीत करते हुए बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी ने बढ़त बनाई है. योग्य उम्मीदवार है और जीतने के लिए सक्षम हैं. उन्होंने कहा जो अभी माहौल है उसके हिसाब से हमउपचुनाव की अधिकांश सीटें जीतेंगे.

डोटासरा के गमछा डांस पर किया कमेंट

वहीं गोविंद सिंह डोटासरा को लेकर पूनिया ने तंज कसते हुए कहा कि वह हरियाणा भी आए थे लेकिन वहां कुछ नहीं मिला. वहां भी गमछा हिलाया था. उन्होंने कहा कि मुझे लगाता है गमछा हिलाने की जगह वह संगठन में ठीक से काम करते तो नतीजे कुछ और हो सकते थे. 

ADVERTISEMENT

वसुंधरा राजे की भूमिका पर बोले सतीश पूनिया

वहीं वसुंधरा राजे की  भूमिका पर पूछे गए सवाल पर पूनिया ने खुलकर जवाब दिया. पूनिया ने कहा वसुंधरा जी पार्टी की सम्मानित नेता हैं. केंद्र में मंत्री रही हैं. दो बार मुख्यमंत्री रही हैं. अभी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है तो स्वाभाविक तौर पर उनकी भूमिका से कोई इनकार कर नहीं सकता है. अब पार्टी भूमिका तय करती है. इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन प्रभारी जी ने कहा है तो उसके कोई मायने होंगे.

प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने दिया था बयान

बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने करीब 7 दिन पहले वसुंधरा राजे को लेकर एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि वसुंधरा राजे की राजस्थान में भूमिका हमेशा बनी रहेगी. अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान की राजनीति में वसुंधरा राजे ने बहुत क्रांतिकारी परिवर्तन किया है. वे केंद्र स्तर की मंत्री रही हैं. राजस्थान की बहुत लोकप्रिय नेता थीं और हैं. मुझे लगता है कि आने वाले लंबे समय तक उनकी राजस्थान की राजनीति में भूमिका रहेगी.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT