Swift और Punch को पीछे छोड़ इस SUV ने बाजार में मचाया तूफान, बिक्री का बना दिया रिकॉर्ड

NewsTak

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

पिछले महीने कार बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिली. इस महीने कारों की कुल 3.85 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकीं. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि लोगों का रुझान इस बार कुछ अलग ही रहा.
 

2

2/7

हमेशा से नंबर वन रहने वाली एसयूवी और हैचबैक कार जैसे कि स्विफ्ट और टाटा पंच को इसबार एक मिड-साइज़ SUV ने पीछे छोड़ खुद बाजी मार ली है. (फोटो ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है)
 

3

3/7

हुंडई क्रेटा ने इस बार मार्केट में धूम मचा दी और सबको पछाड़ कर नंबर 1 पोजिशन पर कब्जा जमा लिया है. मार्च में इसकी कुल 18,059 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल की तुलना में 10% ज्यादा है. इसकी शुरुआती कीमत 11.11 लाख रुपए है. (फोटो ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है)
 

4

4/7

मारुति स्विफ्ट ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 17,786 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. यह आंकड़ा पिछले साल से 13% अधिक है. इसकी शुरुआती कीमत लगभग साढे़ 6 लाख रुपए है. (फोटो ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है)
 

5

5/7

किफायती SUV के रूप में लोकप्रिय टाटा पंच ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. मामूली 1% बढ़त के साथ 17,714 यूनिट्स की ही बिक्री हुई. इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपए है. (फोटो ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है)
 

6

6/7

मारुति की ‘टॉल बॉय’ वैगनआर ने 17,175 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथा स्थान पर है. पिछले साल के मुकाबले इसमें 13% की वृद्धि हुई है. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 5.64 लाख रुपए है. (फोटो ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है)
 

7

7/7

मारुति अर्टिगा ने पांचवां स्थान प्राप्त किया और  इस बार 16,804 यूनिट्स बेचीं, जो 13% की सालाना बढ़त है. इस कार की शुरुआती कीमत 8.84 लाख रुपए है. (फोटो ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है)
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp