पहलगाम हमले के बाद आया सीएम योगी का बड़ा बयान, कानपुर के शुभम की मौत पर ये बोले

न्यूज तक

CM Yogi Reaction on Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी को अंतिम विदाई दी गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों से मुलाकात की और कहा कि आतंकियों ने ताबूत पर आखिरी कील ठोकी है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
पहलगाम हमले के बाद आया सीएम योगी का बड़ा बयान
social share
google news

CM Yogi Reaction on Pahalgam Attack: पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी का अगले ही कुछ देर में अंतिम संस्कार होगा. जैसे ही उनके घर से उनकी शव यात्रा तो पूरे इलाके की आंखें नम हो गई और वहीं पत्नी ऐशन्या की चींख सुन सबके दिल दहल गया. सीएम योगी भी शुभम के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी और परिवार वालों का हौसला बढ़ाया. इसी दौरान शुभम की पत्नी से मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि आतंकियों ने मेरे आंख के सामने मेरे पति की गोली मारकर हत्या कर दी. योगी जी इसका कड़ा बदला चाहिए, आप इसका बदला लो. यह कहते हुए वापस से ऐशन्या रोने लगी. सीएम योगी ने कहा कि हिंदू मां-बहनों के साथ जो बर्बरता हुई है इसका बदला हम जरूर लेंगे और आतंकवादियों ने ये ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया हैं.

आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है- सीएम योगी

इस पूरे घटने पर सीएम योगी भी पूरी तरह से एक्टिव है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- पहलगाम में जो हमला हुआ है ये आतंकी हमला क्रूर, वीभत्स और कायराना है. जिस तरह से हिंदू मां-बहनों के सामने उनका सिंदूर उजाड़ा है, इसे कोई सभ्य समाज तो स्वीकार नहीं करेगा. भारत में आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांस ले रहा हैं. 

ताबूत में आखिरी कील ठोकने का किया काम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये साफ कर दिया है कि इस हमले का हम करारा जवाब देंगे. ये काम आतंकियों ने ताबूत पर आखिरी कील ठोकने का काम किया है. कल देर शाम CCS की बैठक में भी बड़े फैसले लिए गए है. सीएम ने आगे कहा कि हम इस दुख की घड़ी में शुभम के परिवार के साथ है.

यह भी पढ़ें...

शुभम की शर्ट पहन बार बार चीख रहीं ऐशन्या

पिछले 2 दिन से शुभम की पत्नी ऐशन्या शुभम की शर्ट पहन रखी है. आज जब शव यात्रा निकलने को था तब उन्होंने ये शर्ट उतारी, सिने से लगाया और फिर फूट-फूटकर रोने लगीं. जिससे वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें भी नम हो गई. 

कल देर शाम आया था शव

बुधवार को रात 11:30 बजे शुभम का शव फ्लाइट से लखनऊ पहुंचा था. अमौसी एयरपोर्ट पर ही प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, तब शुभम के पिता उन्हें वहीं पर लिपट कर रोने लगे. फिर डिप्टी सीएम ने उनका ढांढस बंधाया. फिर यहां से एक ग्रीन कॉरिडोर के बीच शुभम के शव को उसके गांव हाथीपुर पहुंचाया गया.

ये खबर भी पढ़ें:
पहलगाम आतंकी हमले का पहला वीडियो आया, देखिए लोगों को इकट्ठा कर क्या कर रहा ये आतंकवादी
अटारी बॉर्डर बंद होने से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को कितना नुकसान होगा?

 

    follow on google news
    follow on whatsapp