पत्नी ने पहले की पति हत्या...फिर रची झूठी साजिश, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोल दिए सारे राज
UP News: यूपी के बिजनौर से आए एक मामले ने सभी को हैरान कर दिया है. यहां एक पत्नी पर आरोप है कि उसने पहले अपने पति की हत्या की और फिर इसकी झूठी कहानी बनाकर परिवारवालों को गुमराह किया. पत्नी की इस साजिश का खुलास पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ तो परिवारवालों ने पुलिस में केस दर्ज करवाया.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी पर आरोप लगा है कि उसने पहले अपने पति की हत्या की और फिर परिजनों को हार्ट अटैक की झूठी कहानी बताई.
इस बीच जब तक परिजन वहां पहुंचे, तो उसकी मौत हो गई. मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई है. इसमें बताया गया है मौत का कारण हार्ट अटैक नहीं बल्कि कुछ और है. इसके बाद से परिजन मृतक पत्नी पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
पत्नी ने फोन दी मौत की जानकारी
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम दीपक है और वो रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर तैनात है. दीपक, पत्नी शिवानी और 6 माह के बच्चे के साथ बिजनौर के नजीबाबाद के आदर्शनगर में रहता था. बताया जा रहा है कि 4 अप्रैल की रात लगभग 1 बजे दीपक की पत्नी ने उसके भाई को फोन किया और कहा कि "तुम्हारे भैया बैठे-बैठे गिर गए हैं. ऐसा लग रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया है. जल्दी आ जाओ."
यह भी पढ़ें...
इसके बाद मृतक के भाई ने इसकी जानकारी तुरंत परिजनों को दी. साथ ही दफ्तर में भी बताया. इस बीच रास्ते में ही उसे ये जानकारी मिल गई कि उसके भाई दीपके मौत गई है और बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है.
पोस्टमॉर्टम रिपाेर्ट में खुला मामला
इस बीच मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपाेर्ट सामने आने के बाद से पूरी कहानी ही पलट गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि दीपक की मौत दिल का दौरा पड़ने से नहीं हुई. उसे गला दबाकर मारा गया है. इसके बाद से पीड़ित परिजन सदमें में हैं और दीपक के मौत का आरोप शिवानी पर लगा रहे हैं. उन्हें शक है कि शिवानी ने ही अपने पति को मारा है. हार्ट अटैक को लेकर पीड़ित परिवार ने कहा कि जब ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है तो पत्नी ने झूठ क्यों बोला?
परिवार ने दर्ज कराया केस
दिपक के परिवारवालों का ये भी कहना है कि कैसे कोई शिवानी के सामने दीपक का गला दबाकर चला गया? उन्होंने आरोप लगाया कि इस हत्याकांड में शिवानी के साथ किसी और का हाथ भी है. अब इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने केस दर्ज करवाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं इस पूरे मामले को पर नजीबाबाद क्षेत्राधिकार के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है. कई लोगों से भी पूछताछ की गई है. घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: UP: देवर से तलाक हुआ..जेठ आदिल से किया निकाह, फिर दोनों ने मिलकर आशिफा के साथ किया कांड