CCTV में IAS अफसर ने ऐसा क्या देखा कि हो गए आगबबूला, अपने विभाग के लोगों की खड़ी कर दी खटिया!

शुभम गुप्ता

ADVERTISEMENT

आवासीय भूखंड विभाग के कर्मचारियों को मिली खड़े रहने की सजा.
आवासीय भूखंड विभाग के कर्मचारियों को मिली खड़े रहने की सजा.
social share
google news

Noida Authority: नोएडा में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां बुजुर्ग दंपती की शिकायत पर अधिकारियों की लापरवाही को लेकर सीईओ ने सख्त कदम उठाया. आवासीय भूखंड विभाग के कर्मचारियों को आधे घंटे तक खड़े होकर काम करने की सजा दी गई. यह घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.  

सीईओ ने सीसीटीवी पर देखी लापरवाही

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने अपने ऑफिस में सीसीटीवी फुटेज के जरिए देखा कि एक बुजुर्ग दंपती आवासीय भूखंड विभाग में घंटों से खड़े थे. इसके बाद उन्होंने कर्मचारियों को तुरंत उनकी समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.  

हालांकि, 15-20 मिनट बाद जब सीईओ ने दोबारा सीसीटीवी देखा तो बुजुर्ग दंपती अब भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. इससे नाराज होकर सीईओ तुरंत आवासीय विभाग पहुंचे और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की.  

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कर्मचारियों को दी गई अनोखी सजा  

सीईओ लोकेश एम ने आवासीय भूखंड विभाग के कर्मचारियों से कहा, "जब आप खड़े होकर काम करेंगे तभी बुजुर्गों की परेशानी को समझ पाएंगे." इसके बाद उन्होंने पूरे स्टाफ को आधे घंटे तक खड़े होकर काम करने का निर्देश दिया.  सीईओ की इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों ने सीईओ की पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कदमों से सरकारी दफ्तरों में कार्य की स्थिति सुधरेगी.  

बुजुर्गों की समस्याओं के समाधान पर जोर 

नोएडा प्राधिकरण ने इस घटना के बाद सभी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे नागरिकों, खासतौर पर बुजुर्गों के प्रति संवेदनशील रहें और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करें.  

ADVERTISEMENT

कुल मिलाकर, सीईओ की इस अनोखी सजा ने कर्मचारियों को एक अहम सबक सिखाया है और यह संदेश दिया है कि सरकारी दफ्तरों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT