यूपी में BJP कार्यालय पर चला बुलडोजर, SDM बोले- नियमानुसार कार्रवाई हुई
Bulldozer runs on BJP office in Ballia: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर अभियान तेज हो गया है. इसी बीच मंगलवार को बलिया में भाजपा कैंप कार्यालय पर बुलडोजर चलने की घटना सामने आई.
ADVERTISEMENT
Bulldozer runs on BJP office in Ballia: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर अभियान तेज हो गया है. इसी बीच मंगलवार को बलिया में भाजपा कैंप कार्यालय पर बुलडोजर चलने की घटना सामने आई. नगर पालिका की टीम ने इस कार्यालय को ध्वस्त कर दिया, क्योंकि यह कथित रूप से अवैध जमीन पर बनाया गया था.
बलिया में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
बलिया में नगर पालिका परिषद, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. चित्तू पांडे इलाके के इंदिरा मार्केट में स्थित भाजपा कैंप कार्यालय पर पहुंचकर टीम ने बुलडोजर कार्रवाई की.
प्रशासन ने की पुष्टि
उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) राजेश कुमार ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि यह अभियान नियमानुसार चलाया गया था. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया प्रशासनिक निर्देशों का पालन करते हुए की गई.
ADVERTISEMENT
भाजपा नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया
भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा, "भाजपा कार्यालय करीब 40 वर्षों से यहां था. प्रशासन ने इसे जानबूझकर निशाना बनाया. यह कार्रवाई अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट और सिटी मजिस्ट्रेट की बेईमानी और भ्रष्टाचार का नतीजा है."
ADVERTISEMENT