Vadodara car crash: वडोदरा में तेज रफ्तार कार से तबाही मचाने वाले आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे!
Vadodara car accident: गुजरात के वडोदरा में गुरुवार की रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी. इस घटना में एक महिला की जान चली गई जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
ADVERTISEMENT

Vadodara case: गुजरात के वडोदरा में गुरुवार की रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. ये हादसा करेलीबाग इलाके का बताया जा रहा है. यहां एक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी. इस घटना में एक महिला की जान चली गई जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने आरोपी रक्षित चौरसिया को अरेस्ट कर काेर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि रक्षित चौरसिया (20) उत्तर प्रदेश के वाराणासी का निवासी है औैर वर्तमान में वडोदरा के एक विश्वविद्यालय से लॉ की पढ़ाई कर रहा है.
गाड़ी की स्पीड 50 किमी थी- आरोपी
आपको बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के आधार पर अब ये दावा किया जा रहा है कि आरोपी ने गाड़ी चलाते वक्त नशे में था और बहुत ही स्पीड से गाड़ी चला रहा था. हालांकि, आरोपी रक्षित ने इन दावे को खारिज कर दिया है. उसने कहा, घटना के वक्त वो नशे में नहीं था और गाड़ी की स्पीड 50 किलोमीटर थी. उसने दावा किया कि "वहां चौराहे पर एक गड्ढा था. हम राइट साइड मुड़ रहे थे, तभी हमारी कार किसी गाड़ी से छू गई और एयरबैग्स खुल गए. जैसे ही एयरबैग्स खुले, हमें आगे का कुछ दिखा नहीं और गाड़ी अपने आप ही डिरैल हो गई."
घटना का वीडियो आया सामने
आपको बता दें कि घटना जो वीडियो सामने आया है. उसमें दिख रहा है कि गाड़ी की टक्कर के बाद आरोपी गाड़ी से मीत चौहान नाम का एक शख्स उतरता है जो गाड़ी चला रहे रक्षित को कहता है, “हटो तुम यार… हटो… पागल है ये…” इसी बीच रक्षित भी गाड़ी से बाहर आ जाता है और अपने दोनों हाथ ऊपर उठाकर चिल्लाने लगता है, "एक और राउंड, एक और राउंड…"
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
हादसे के बाद ले रहा था लड़की का नाम
इस बीच वहां मौजूद कुछ युवक रक्षित पकड़कर एक तरफ ले जाते हैं और उसे रोकने की कोशिश करते हैं. लेकिन आरोपी पर इसका कोई असर नहीं होता. वो एक लड़की का नाम लेकर जोर जोर चिल्लाता है और फिर एक धार्मिक नारा भी लगाता है. रक्षित से जब मीडिया ने सवाल किया कि घटना वाली रात उसने कहां पार्टी की या शराब पी.
तो उसने बताया कि "कोई पार्टी नहीं की थी और वो होलिका दहन में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था. उसने कहा, मैं नशे में नहीं था, न ही मैंने कोई ड्रग्स लिया था. मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि घटना में एक महिला की मौत हो गई है." बता दें कि इस दौरान चौरसिया के चेहरे पर चोट के काफी निशान दिखाई दे रहे थे. उसका चेहरा भी सूझा हुआ नजर आ रहा था.
ADVERTISEMENT
होली के लिए रंग खरीदने गई थी महिला
वहीं इस मामले में एक और युवक को भी अरेस्ट किया गया है. युवक का नाम मीत चौहान है. वो वडोदरा रहने वाला है और एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता है. बताया जा रहा है कि मीत उस कार का मालिक है जिससे ये दुर्घटना हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्घटना के समय आरोपी 120 किमी प्रति घंटे की स्पीड से कार चला रहा था. वीडियो में दिख रहा है कि पहले उसने दो स्कूटरों में टक्कर मारी और फिर सवारियों को घसीटा हुआ आगे तक ले गया.
ADVERTISEMENT
जानकारी के अनुसार स्कूटर चला रही एक महिला की मौके पर ही जान चली है. मरने वाली महिला की पहचान हेमानी पटेल के रूप में हुई है. इस दौरान वो अपनी बेटी के साथ होली के लिए रंग खरीदने के लिए जा रही थी. हादसे के बाद बच्ची समेत चार अन्य लोगों को गंभीर हालत में पास के ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
स्पीड से चल रही कार- पुलिस
रक्षित को अरेस्ट करने के बाद पुलिस ने कहा कि आरोपी नशे में था और काफी स्पीड से गाड़ी चला रहा था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पन्ना मोमाया ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि "कार काफी स्पीड से चल रही थी और उसने करेलीबाग के इलाके में कई लोगों को टक्कर मारी. इस घटना में एक महिला की जान चली गई और चार अन्य लोगों का इलाज चल रहा है.
हम शराब पीकर गाड़ी चलाने के इस मामले में एफआईआर दर्ज करेंगे. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है." आपको बता दें कि घटना रात के 12:30 बजे घटित हुई थी. इसके कुछ घंटों बाद रक्षित को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया, जिसके बाद उसका मेडिकल टेस्ट करवाया गया. जिससे ये पता लगा सके कि क्या उसने शराब तो नहीं पी रखी है. हालांकि, इसकी रिपोर्ट अभी जारी नहीं ही है.
यह भी पढ़ें: मोबाइल टावर पर चढ़े युवक ने गर्लफ्रेंड से की ऐसी अजीब डिमांड कि आसपास खड़े लोग भी शर्मा गए
ADVERTISEMENT