गाजियाबाद: किन्नर को फंसाने के लिए युवक ने अपने ही प्राइवेट पार्ट के साथ किया ये सब, ऐसे हुआ खुलासा

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

गाजियाबाद: किन्नर को फंसाने के लिए युवक ने अपने ही प्राइवेट पार्ट के साथ किया ये सब, ऐसे हुआ खुलासाउत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में थाना वेव सिटी पुलिस ने एक हैरान करने वाले मामले को सुलझाने का दावा किया है, जिसमें एक युवक के प्राइवेट पार्ट काटने की घटना सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला कि पीड़ित संजय यादव ने अपने किन्नर साथियों के साथ मिलकर यह साजिश रची थी.

किन्नरों का गुरु बनना चाहता था संजय!

पुलिस के अनुसार, संजय यादव का मकसद इलाके के किन्नर समुदाय का गुरु बनना था. इसके लिए उसने प्रभावशाली किन्नर पारो को फंसाने की योजना बनाई ताकि वह जेल जाए और संजय उसकी जगह ले सके. यह घटना 28 फरवरी को वेव सिटी थाना क्षेत्र के शाहपुर बम्हैटा गांव में हुई थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि रात में संजय यादव को बेहोश कर उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया गया.

किन्नरों के साथ रहता था संजय

पीड़ित के बेटे प्रिंस यादव की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. जांच से खुलासा हुआ कि यह किन्नर समुदाय के आपसी विवाद से जुड़ा था. संजय यादव किन्नरों के साथ रहता था और उनका गुरु बनना चाहता था, लेकिन इसके लिए प्राइवेट पार्ट हटाना जरूरी था. उसकी सहमति से उसके किन्नर साथियों ने यह कदम उठाया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पारो को फंसाने का था इरादा 

जांच में सामने आया कि इसमें संजय की ओर से तानिया खान को 10 हजार रुपये दिए गए, जिसमें 5 हजार पेटीएम और 5 हजार नकद थे. पारो को आरोपी बताकर फंसाने की कोशिश की गई. पुलिस ने जोगेंद्र उर्फ मोहिनी, तानिया खान उर्फ बंगालन और ब्रह्म सिंह उर्फ अजय को गिरफ्तार किया है.

तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा

एसीपी उपासना पांडे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल इनपुट के आधार पर तीनों को शाहपुर बम्हैटा के पास दिल्ली पुलिस कॉलोनी से पकड़ा गया. तानिया खान के खिलाफ पहले भी दिल्ली के निजामुद्दीन थाने में मामला दर्ज है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT