वक्फ बिल पर बनी JPC में ओवैसी, इमरान मसूद सहित है 31 सदस्य, जानिए कौन-कौन है शामिल

News Tak Desk

09 Aug 2024 (अपडेटेड: Aug 9 2024 4:48 PM)

JCP on Waqf Bill: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में समिति के 21 सदस्यों के नाम बताए. किरेन रिजिजू ने कहा कि 31 सदस्यों वाली इस JCP में 21 सदस्य लोकसभा और 10 सदस्य राज्यसभा से होंगे.

newstak
follow google news

JPC on Waqf Bill: संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने एक दिन पहले लोकसभा में वक्फ बिल 2024 पेश किया था. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दलों ने इस बिल का विरोध करते हुए इसे मुस्लिम विरोधी बताया था. विपक्ष की आपत्ति और भारी विरोध के बीच ये बिल लोकसभा में बिना किसी चर्चा के संयुक्त संसदीय कमेटी (JPC ) को भेज दिया गया था.

यह भी पढ़ें...

तब स्पीकर ओम बिरला ने कहा था कि जल्द ही इसे लेकर JPC बनाएंगे. अब इसे लेकर JPC के 31 सदस्यों के नाम सामने आ गए हैं. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में समिति के 21 सदस्यों के नाम बताए. किरेन रिजिजू ने कहा कि 31 सदस्यों वाली इस JPC में 21 सदस्य लोकसभा और 10 सदस्य राज्यसभा से होंगे.

किरेन रिजिजू ने लोकसभा में बताया सदस्यों का नाम 

किरेन रिजिजू ने कहा कि JCP वक्फ बिल पर अगले सत्र के पहले हफ्ते के अंतिम दिन अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. उन्होंने जेपीसी में लोकसभा के जिन 21 सदस्यों को शामिल करने का प्रस्ताव है. उन्होंने सदस्यों के नाम भी बताए. नाम सामने आने के बाद कांग्रेस सांसद के सुरेश ने एन के प्रेमचंद्रन को भी जेपीसी में शामिल करने की मांग की.

वक्फ बिल पर लोकसभा से JPC में होंगे ये सदस्य

1- जगदंबिका पाल
2- निशिकांत दुबे
3- तेजस्वी सूर्या
4- अपराजिता सारंगी
5- संजय जायसवाल
6- दिलीप सैकिया
7- अभिजीत गंगोपाध्याय
8- श्रीमती डीके अरोड़ा
9- गौरव गोगोई
10- इमरान मसूद
11- मोहम्मद जावेद
12- मौलाना मोहिबुल्ला
13- कल्याण बनर्जी
14- ए राजा
15- एलएस देवरायुलु
16- दिनेश्वर कामायत
17- अरविंत सावंत
18- सुरेश गोपीनाथ
19- नरेश गणपत मास्के
20- अरुण भारती
21- असदुद्दीन ओवैसी

राज्यसभा से ये सदस्य JPC में

1- बृजलाल
2-मेधा विश्राम कुलकर्णी
3- गुलाम अली
4- राधा मोहन दास अग्रवाल
5- डॉक्टर सैयद नसीर हुसैन
6- मोहम्मद नदीमुल हक
7- वी विजय साई रेड्डी
8- एम मोहम्मद अब्दुल्ला
9- संजय सिंह
10- डॉक्टर धर्मस्थाना वीरेंद्र हेगड़े 

    follow google newsfollow whatsapp