दिल्ली के नए CM के लिए अपने नाम का ऐलान होते ही आतिशी ने क्यों कहा- ये दुख की घड़ी है

बृजेश उपाध्याय

17 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 17 2024 2:06 PM)

आतिशी ने कहा कि ये आम आदमी पार्टी में ही हो सकता है, जहां पहली बार की विधायक को मुख्यमंत्री बना दिया जाए. मैं खुश हूं कि अरविंद केजरीवाल जी ने मुझ पर भरोसा किया, इसके साथ ही दुख भी है कि अरविंद केजरीवाल जी इस्तीफा दे रहे हैं.

तस्वीर: Office of Atishi के सोशल मीडिया 'X' से.

तस्वीर: Office of Atishi के सोशल मीडिया 'X' से.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

आतिशी ने कहा- दूसरी पार्टी में होती तो टिकट भी नहीं मिलता.

point

आतिशी बोलीं- दिल्ली के एक ही मुख्यमंत्री हैं, वो हैं- अरविंद केजरीवाल.

दिल्ली को एक बार फिर महिला सीएम मिलने वाली है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी के विधायक दल की मीटिंग में आतिशी के नाम का ऐलान हो गया. इसके बाद आतिशी का पहला रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री और मेरे गुरु का धन्यवाद. आतिशी ने ये भी कहा कि दिल्ली के एक ही मुख्यमंत्री हैं और वो हैं अरविंद केजरीवाल. ध्यान देने वाली बात है कि दिल्ली को इससे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के रूप में दो महिला मुख्यमंत्री मिल चुकी हैं. अब तीसरी महिला मुख्यमंत्री आतिशी होंगी. 

यह भी पढ़ें...

आतिशी ने कहा कि ये आम आदमी पार्टी में ही हो सकता है, जहां पहली बार की विधायक को मुख्यमंत्री बना दिया जाए. मैं खुश हूं कि अरविंद केजरीवाल जी ने मुझ पर भरोसा किया, इसके साथ ही दुख भी है कि अरविंद केजरीवाल जी इस्तीफा दे रहे हैं. भाजपा ने एक ईमानदार आदमी पर झूठे आरोप लगाएं, झूठे मुकदमे में 6 महीने जेल में रखा, एजेंसियों का दुरूपयोग किया. सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को ना सिर्फ जमानत दी बल्कि इनके चेहरे पर तमाचा मारा और कहा कि एजेंसी तोता हैं और अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी गलत थी. 

चुनाव तक मेरा एक ही काम, केजरीवाल को CM बनाना- आतिशी

आतिशी ने आगे कहा कि कोई और नेता होता तो पद नहीं छोड़ता, लेकिन इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जनता की अदालत में जाऊंगा और जब जनता कहेगी कि ईमानदार हूं तभी पद पर आऊंगा. आज सभी दिल्ली वाले भाजपा के इस षड्यंत्र से गुस्से में हैं. वे दोबारा अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री चुनना चाहते हैं. मैं चुनाव तक मुख्यमंत्री रहने के नाते एक ही काम करुंगी... अरविंद केजरीवाल को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का.  

मैं दिल्ली के लोगों की रक्षा करूंगी- आतिशी

आतिशी ने आगे कहा- भाजपा और LG जिन योजनाओं को बंद करने की कोशिश करेंगे उनको चालू रखना है. मैं दिल्ली के लोगों की रक्षा करूंगी. दिल्ली के लोग जानते हैं कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नहीं हैं तो दिल्ली में अच्छी शिक्षा, मुफ्त बिजली, सफर, अस्पताल सब बंद हो जाएगा. अरविंद केजरीवाल ईमानदार हैं. 

मुझे माला मत पहनाना- आतिशी

आतिशी ने आगे कहा- मैं किसी और पार्टी में होती तो चुनावी टिकट भी नहीं मिलता, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने विधायक बनाया. फिर मंत्री बनी और आज मुख्यमंत्री बना दिया. आप लोग मुझे बधाई मत देना. फूल माला मत पहनाना. आज दुख की घड़ी है. क्योंकि आज अरविंद केजरीवाल इस्तीफा दे रहे हैं.

कंटेंट: पंकज जैन

यह भी पढ़ें: 

दिल्ली की नई CM आतिशी की कहानी, इंट्रेस्टिंग है 'मार्लेना' टाइटल के पीछे का इनका किस्सा
 

    follow google newsfollow whatsapp