CSK की चौथी करारी हार, क्या IPL 2025 में खत्म हो गई है धोनी की पॉवर!

News Tak Desk

09 Apr 2025 (अपडेटेड: Apr 9 2025 7:08 PM)

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स से 18 रनों की हार झेलनी पड़ी. प्रियांश आर्या के 39 गेंदों में शतक और CSK की कमजोर फील्डिंग मैच का टर्निंग पॉइंट रही. लगातार चौथी हार के बाद CSK पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर पहुंच गई है.

follow google news
हार का सामना करना पड़ा

1/7

|

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को एक और हार का सामना करना पड़ा. इस बार उन्हें पंजाब किंग्स ने 18 रनों से हरा दिया. बता दें कि 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK की टीम 201/5 रन ही बना सकी और पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर खिसक गई.

प्रियांश आर्या ने मात्र 39 गेंदों

2/7

|

पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज़ प्रियांश आर्या ने मात्र 39 गेंदों में शतक जड़कर सबको चौंका दिया. उन्होंने नाबाद 103 रन बनाए, जबकि शशांक सिंह (52*) और मार्को जेन्सन (34*) ने मिलकर टीम को 219/6 तक पहुंचाया.

रचिन रवींद्र (36) और डेवोन कॉनवे

3/7

|

CSK ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दमदार शुरुआत की. रचिन रवींद्र (36) और डेवोन कॉनवे (69) ने पहले विकेट के लिए 61 रन बनाए. वहीं, शिवम दुबे (42) और एमएस धोनी (27*) ने रन बनाए. लेकिन, फिर भी टीम जीत की मंज़िल तक नहीं पहुंच सकी.

CSK के प्लेयर

4/7

|

CSK की कमजोर फील्डिंग एक बार फिर भारी पड़ी. बता दें कि इस सीजन में CSK के प्लेयर अब तक 11 कैच छोड़ चुके हैं. पंजाब किंग्स और CSK के बीच खेले गए मैच में प्रियांश और शशांक को मिले जीवनदान मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.

CSK के गेंदबाज़ों में धार की कमी

5/7

|

CSK के गेंदबाज़ों में धार की कमी साफ नज़र आई. खलील अहमद और रविचंद्रन अश्विन ने भले ही 2-2 विकेट लिए, लेकिन वे प्रियांश आर्या की तूफानी पारी को रोकने में नाकाम रहे.

2022 में भी टीम

6/7

|

यह CSK की IPL 2025 में लगातार चौथी हार है. इससे पहले 2022 में भी टीम ने ऐसी ही शुरुआत की थी और उस सीजन में महज 4 मैच जीतकर 9वें स्थान पर रही थी.

धोनी से जागी थी उम्मीद

7/7

|

मैच के दौरान जब धोनी मैदान में उतरे, तो उनके फैंस में उम्मीद जागी थी, लेकिन वो 12 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहे. अब CSK का अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से है, जहां टीम हार की लय तोड़ने की पूरी कोशिश करेगी.

फोटो क्रेडिट: BCCI & Chennai Super kings Social Media

इनपुट: इंटर्न गितांशी शर्मा भारद्वाज

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp