चहल और RJ महवश की कहानी में नया ट्विस्ट, खुलकर आ गईं सामने!

News Tak Desk

10 Apr 2025 (अपडेटेड: Apr 10 2025 7:58 PM)

RJ Mahvash Yuzvendra Chahal IPL: IPL 2025 में पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल और RJ महवाश की बढ़ती नजदीकियां चर्चा में हैं. दोनों की केमिस्ट्री ने क्रिकेट और एंटरटेनमेंट को जोड़ दिया है. फैंस अब जानना चाहते हैं, क्या ये सिर्फ दोस्ती है या प्यार की नई शुरुआत?

follow google news
चहल की जिंदगी में RJ Mahvash

1/7

|

यूजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक के बाद अब चहल की जिंदगी में RJ Mahvash का नाम सामने आ रहा है. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. ऐसे में फैंस के बीच यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह महज एक संयोग है या फिर प्यार की नई शुरुआत?

क्रिसमस के मौके पर तस्वीर शेयर

2/7

|

RJ Mahvash ने चहल और उनके दोस्तों के साथ 2024 में क्रिसमस के मौके पर एक तस्वीर शेयर की थी. फिर दोनों को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का मैच देखते हुए स्पॉट किया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए.

चीयर करते हुए सबका ध्यान खींचा

3/7

|

IPL 2025 में महवाश ने पंजाब किंग्स को चीयर करते हुए सबका ध्यान खींचा. इस IPL सीजन में वह चहल को खुलकर सपोर्ट कर रही हैं. CSK के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर टीम को "हीरोज" कहकर सपोर्ट किया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत पर भी उन्होंने टीम को बधाई दी.

 CSK के खिलाफ मैच की तस्वीरें शेयर की

4/7

|

बता दें कि चहल के साथ उनकी डेटिंग की अफवाहों को हवा तब मिली जब महवाश ने CSK के खिलाफ मैच की तस्वीरें शेयर की. इस दौरान उन्होंने  कैप्शन में लिखा, "हर सुख-दुख में अपने लोगों का साथ देना और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहना!" चहल को टैग करते हुए उन्होंने कहा, "हम सब आपके साथ हैं." 

चहल ने इस पोस्ट पर कमेंट किया

5/7

|

वहीं, चहल ने इस पोस्ट पर कमेंट किया, "आप लोग मेरी रीढ़ की हड्डी हो! मुझे हमेशा मजबूत बनाए रखने के लिए शुक्रिया." महवाश ने इसे अपनी स्टोरी पर री-शेयर करते हुए लिखा, "इस साल पंजाब किंग्स को सपोर्ट कर रही हूं, क्योंकि दोस्ती तमीज से निभाते हैं हम!" क्या ये सिर्फ दोस्ती का दावा था या प्यार की ओर इशारा?

इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा

6/7

|

डेटिंग की अफवाहों से तंग आकर महवाश ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा, "किसी के साथ दिखने का मतलब डेटिंग नहीं होता. ये कौन सा जमाना है? मैं अपने नाम का इस्तेमाल किसी की इमेज ठीक करने के लिए नहीं होने दूंगी." लेकिन उनकी सफाई के बावजूद फैंस को यकीन नहीं हो रहा है.

एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर

7/7

|

RJ Mahvash सिर्फ रेडियो जॉकी नहीं, बल्कि एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. कॉलेज के दिनों में रेडियो से करियर शुरू करने वाली महवाश ने सुरेश रैना और क्रिस गेल जैसे क्रिकेटरों के साथ कॉन्टेंट बनाया है. 2022 में उन्होंने 'प्लेग्राउंड' शो होस्ट किया और 2023 में 'सिनेमावाला प्रोडक्शंस' शुरू कर फिल्म 'सेक्शन 108' बनाई. अब वो एक वेब सीरीज में लीड रोल निभाने जा रही हैं.

फोटो क्रेडिट:  Social Media

इनपुट: इंटर्न गितांशी शर्मा भारद्वाज

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp