बिहार में बेरोजगारों के लिए बड़ा ऐलान, स्वास्थ्य विभाग समेत 20 हजार से ज्यादा पदों पर होंगी भर्तियां
Job Update: बिहार सरकार ने राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाने और प्रशासनिक ढांचे को मज़बूत करने के लिए 27,370 पदों पर नई भर्तियों को मंजूरी दी है. सबसे ज्यादा 20,016 पद स्वास्थ्य विभाग में भरे जाएंगे, इसके अलावा कृषि विभाग, मद्य निषेध विभाग, उर्दू अनुवादकों और डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित कई कैडर में नौकरियां सृजित की जाएंगी.
ADVERTISEMENT

1/7
बिहार सरकार ने हाल ही में राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण ऐलान किया हैं. इसे विधानसभा चुनाव से पहले सरकार का एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

2/7
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट ने 8 अप्रैल को राज्य के विभिन्न विभागों में 27,370 पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है जिसमें स्वास्थ्य विभाग से लेकर कृषि और मद्य निषेध विभाग तक में शामिल है.

3/7
कैबिनेट सचिवालय के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने ब्रीफिंग में बताया, "राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है, जिसके तहत विभिन्न श्रेणियों में 20,016 पदों पर नियुक्ति के लिए 'पब्लिक हेल्थ कैडर' और 'हॉस्पिटल मैनेजमेंट कैडर' का गठन किया जाएगा."

4/7
आपको बता दें अकेले स्वास्थ्य विभाग में सबसे ज्यादा नियुक्ति होंगी. इस विभाग में 20 हजार से अधिक पदों पर नौकरियां दी जाएंगी.

5/7
स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ राज्य में 3,306 ‘सहायक उर्दू अनुवादक’ पदों के सृजन को भी मंजूरी दे दी गई है. साथ ही कृषि विभाग में क्लेरिकल कैडर के 2590 पद भी भरे जाएंगे.

6/7
कैबिनेट ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग में 29 डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों के साथ कार्यालय सहायक के 6 पदों पर भी नियुक्ति की स्वीकृति दी है.

7/7
मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के तहत बिहार सरकार ने राज्य के 6 जिलों—रोहतास, औरंगाबाद, पश्चिम चंपारण, बेगूसराय, किशनगंज और गोपालगंज—में स्थायी रूप से एक-एक नई उत्पाद रसायन प्रयोगशाला खोलने का निर्णय लिया है. इसके लिए कुल 48 नए पद सृजित किए जाएंगे.
(इनपुट- इंटर्न राहुल राजभर)