बिहार उपचुनाव: प्रशांत किशोर को उपचुनाव से पहले लगा बड़ा झटका, तरारी से बदलना पड़ सकता है प्रत्याशी!

ऋचा शर्मा

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Bihar by-election: बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव होना है. उपचुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को बड़ा झटका लगा है. सबसे पहले उपचुनाव में उम्मीदवार उतारने वाली पार्टी जनसुराग के लिए तरारी विधानसभा सीट अब बड़ी चुनौती बन गई है. खबर है कि तरारी विधानसभा सीट पर जनसुराज को उम्मीदवार बदलना पड़ सकता है. आपको बता दें कि इस सीट पर पार्टी ने एसके सिंह को टिकट दिया था जिसकी खूब चर्चा भी हुई लेकिन अब यहां मामला फंस सकता है.

कहां फंसा है मामला? 

प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने तरारी सीट से एसके सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह भोजपुर जिले के मूल निवासी हैं, लेकिन बिहार के किसी जिले के वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है. बताया जा रहा है कि सेना से रिटायरमेंट के बाद एसके सिंह परिवार के साथ दिल्ली में रह रहे हैं. ऐसे में दिल्ली के वोटर लिस्ट में उनका नाम शामिल है.  नियम के मुताबिक विधानसभा और विधान परिषद चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार का नाम उस राज्य के वोटर लिस्ट में शामिल होना चाहिए.

कौन हैं तरारी सीट से उम्मीदवार एसके सिंह ? 

प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने तरारी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. 

ADVERTISEMENT

- लेफ्टिनेंट जनरल श्री कृष्ण सिंह एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी हैं. 

- 2011 से 2013 तक उन्होंने भारतीय सेना के उप सेना प्रमुख के रूप में भूमिका निभायी.

ADVERTISEMENT

- श्रीकृष्ण सिंह को 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के तुरंत बाद 8 गोरखा राइफल्स में जिम्मेदारी दी गई थी. 

ADVERTISEMENT

- श्रीलंकाई गृहयुद्ध में भारतीय शांति सेना में युद्ध में भी उन्होंने हिस्सा लिया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT