Bihar Cabinet Expansion: विभाग बंटवारे में बड़ा उटलफेर, किसको मिला कौन सा विभाग ?
Bihar Cabinet Expansion: बिहार में नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार कर 7 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है. बुधवार को राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इन नए मंत्रियों को शपथ दिलाई. इसके साथ ही, मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा (Bihar Cabinet Portfolio) कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT

Bihar Cabinet Expansion: बिहार में नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार कर 7 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है. बुधवार को राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इन नए मंत्रियों को शपथ दिलाई. इसके साथ ही, मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा (Bihar Cabinet Portfolio) कर दिया गया है. इस विस्तार में खासतौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोटे से आए मंत्रियों को अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं.
नए मंत्रियों को मिले विभाग
नीतीश कैबिनेट के इस विस्तार में जिन सात विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई, उन्हें अलग-अलग विभाग सौंपे गए हैं:
- संजय सरावगी – राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
- जीवेश मिश्रा – नगर विकास एवं आवास विभाग
- सुनील कुमार – वन एवं पर्यावरण विभाग
- राजू सिंह – पर्यटन विभाग
- मोतीलाल प्रसाद – कला, संस्कृति एवं युवा विभाग
- कृष्ण कुमार मंटू – सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
- विजय मंडल – आपदा प्रबंधन विभाग
पुराने मंत्रियों के विभागों में हुआ फेरबदल
न केवल नए मंत्रियों को विभाग सौंपे गए हैं, बल्कि कुछ पुराने मंत्रियों के कार्यभार में भी बदलाव किया गया है. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को अब कृषि और खनन विभाग सौंपा गया है, जबकि पहले उनके पास पथ निर्माण विभाग था. अब यह विभाग नितिन नवीन को दे दिया गया है. इसी तरह, मंगल पांडेय को स्वास्थ्य और विधि विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि नीतीश मिश्रा अब केवल उद्योग विभाग संभालेंगे.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
इस मंत्रिमंडल विस्तार को आगामी 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भाजपा और जदयू के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए यह बदलाव किए गए हैं.
इस फेरबदल के बाद बिहार की राजनीति में नए समीकरण बन सकते हैं. अब देखना होगा कि ये नए मंत्री अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को कैसे निभाते हैं और सरकार के कामकाज में कितनी गति आती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT