नीतीश कुमार के लिए बेटे निशांत ने मांग लिया वोट, बिहार में हलचल तेज; क्या CM के बेटे की होगी एंट्री

हर्षिता सिंह

ADVERTISEMENT

निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री होने वाली है.
निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री होने वाली है.
social share
google news

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे बिहार में सभी दल एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. इस बीच बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीतिक एंट्री को लेकर हलचल तेज हो गई है. नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार जो अक्सर राजनीति और लाइमलाइट से दूर नजर आते थे. लेकिन अब कैमरे के सामने खुलकर सामने आने लगे हैं. बयान भी देने लगे हैं. इसी बीच अब निशांत अपने पिता के लिए वोट मांगते नजर आए. 

जहां निशांत ने पिता के कामों को गिनवाया और जेडीयू के नेताओं को जन-जन तक पहुंचाने को कहा तो वहीं नीतीश की 2025 में दावेदारी को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि एनडीए को घोषित करना चाहिए. नीतीश का नाम क्योंकि पिता जा ने काम किया है बिहार में पिछली बार 43 सीट मिली. फिर भी नीतीश कुमार ने काम किया है.

हरे राम हरे कृष्णा और अध्यातम पर बात करने वाले निशांत पर राजनीति की बात करने लगे हैं. सबको जवाब भी देने लेगे हैं. निशांत के पूरे बयान को अभी आपने सुना. अपने बयान में निशांत ने वो कहा जिसकी उम्मीद कल सब बिहार आए पीएम मोदी से लगाए बैठे थे. नीतीश के नाम पर मुहर लगाने कगी उम्मी भागलपुर के मंच से पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को लाड़ला मुख्यमंत्री तो कह दिया. लेकिन वो नहीं कहा जो नीतीश और जेडीयू सुनना चाह रहे थे. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पीएम से नीतीश को लेकर थी आस, लेकिन वह नहीं बोले 

2025 का चुनाव एनडीए नीतीश के नेतृत्व में लड़ेगा. भले ही बीजेपी इस बात को कह रही है. लेकिन पीएम के मुहर की आस सबको थी. जो मोदी ने किया नहीं. अब निशांत का जवाब उनका ये कहना की एनडीए घोषित करें कि चुनाव नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. ये एक तरह से पीएम मोदी को दिए इशारों ही इशारों में जबाव के तौर पर देखा जा रहा है.

खबर से जुड़ा ये वीडियो देखिए...

नीतीश के बेटे का राजनीति में आने का संकेत

वहीं, निशांत के राजनीतिक एंट्री का संकेत दे रहा है. निशांत जल्द राजनीति में आ सकते हैं और पिता की विरासत को संभाल सकते हैं. इस बात की चर्चा सिर्फ नेताओं के बयान और पोस्टर से नहीं हो रही बल्कि निशांत के हाव-भाव से हो रही है. महीनों पहले निशांत पटना के बाजार में दिखाई दिए. जब वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि वे मोबाइल पर हरे रामा हरे कृष्णा सुनते हैं, और इसी के लिए स्पीकर खरीदने आए हैं. इस दौरान जब उनसे राजनीति में आने की उनकी इच्छा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे अध्यात्म की राह पर निकल पड़े हैं.

ADVERTISEMENT

लेकिन इस बार जब नीतीश के लाडले से राजनीति में एंट्री और जेडीयू को ज्वाइन करने पर सवाल पूछा गया तो हाव भाव और जवाब देने का अंदाज बदला- बदला सा नजर आया. इस बार निशांत ने अध्यात्म पर बात नहीं की ना ही राजनीति में आने से मना कर दिया. बस मुस्कुरा कर कन्नी काट गए.

ADVERTISEMENT

तो क्या होली के बाद निशांत कुमार करेंगे राजनीतिक डेब्यू 

निशांत की अगवानी के लिए पटना में जेडीयू दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर 'बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार' निशांत के एंट्री की ओर इशाराकर रहे हैं. कहा जा रहा है कि होली के बाद निशांत जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं. हालांकि इसपर फिलहाल ना नीतीश का कोई बयान सामने आया है ना ही निशांत कुमार का.

ये भी पढ़ें: जेडीयू में नीतीश के बाद कौन...विधानसभा चुनाव से पहले होगी बेटे निशांत की एंट्री?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT