पहली पोस्टिंग पर भड़की महिला टीचर, बिहार के लिए कहने लगी ये आपत्तिजनक बातें, Video वायरल
जहानाबाद में पोस्टेड महिला टीचर दीपाली को इस वीडियो के आधार पर निलंबित कर दिया गया है. दिपाली का कहना है कि ये उनका निजी मामला है.
ADVERTISEMENT

एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक युवती गुस्से में है. युवती के गुस्से के केंद्र में बिहार है. बिहार और बिहारियों के लिए वो गालियां दिए जा रही है. उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने के साथ काफी कुछ कह रही है. कुछ हिंदी और कुछ अंग्रेजी में वो अपना गुस्सा निकाल रही है.
युवती वीडियो में बता रही है कि उसे केंद्रीय विद्यालय की तरफ से पहली पोस्टिंग मिली है. उसकी फ्रेंड्स को बेंग्लुरु, दार्जिलिंग, नॉर्थ ईस्ट में पोस्टिंग मिली है. वहीं उसे बिहार में मिली है. युवती इसी बात से नाराज है. वो बिहार और बिहारियों का चरित्र-चित्रण ऐसे कर रही है कि सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.
मुझे लद्दाख पोस्टिंग दे देते...कोई दिक्कत नहीं थी- टीचर
'मैं तो बस ये सोचती हूं कि केंद्रीय विद्यालय की इंडिया में कितने सारे रीजन्स है. वो मुझे कहीं भी पोस्टिंग दे सकता था. मतलब लोगों को कोलकाता रीजन पसंद नहीं है. मुझे तो वेस्ट बंगाल में कहीं पर भी दे दो कोई दिक्कत नहीं है. मेरी फ्रेंड की पोस्टिंग हुई है दार्जिलिंग...कैन यू इमैजिन, मेरी दूसरी फ्रेंड की पोस्टिंग हुई है सिल्चर...वाऊ...मेरे एक और फ्रेंड की पोस्टिंग हुई है बेंग्लुरु...मेरे से क्या .....दुश्मनी थी मुझे इंडिया की सबसे....पोस्टिंग दे दी. मैं अपनी पहली पोस्टिंग जिंदगी भर याद रखूंगी. मुझे गोवा दे देते. कहीं भी दे देते. ओडिशा दे देते. साउथ में दे देते. मुझे कोई दिक्कत नहीं थी. यार हिमाचल साइड में दे देते. मुझे हार्ड स्टेशन दे देते. लद्दाख दे देते जहां पर कोई जाना नहीं चाहता है पर मैं जाने को राजी हूं...'
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
महिला टीचर ने बिहार के लिए ये सब कहा
महिला टीचर ने बिहार और बिहारियों को जमकर कोसा. उसने कहा- 'बिहार और बिहारियों में सिविक सेंस की कमी है...यहां लोगों को समझ में नहीं आता...की behave करना है कैसे रहना है...इंडिया डेवलपिंग कंट्री इसलिए है क्योंकि उसमें बिहार है...यदि भारत से बिहार को निकाल दिया जाए तो ये डेवलप्ड कंट्री हो जाएगा.' ये महिला यहीं नहीं रुकी. उसने बिहारियों को और बुरा-भला कहा.
सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर सवाल उठ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स महिला टीचर पर अटैकिंग हैं. उनका कहना है कि जो महिला टीचर गालियां दे रही है... अपशब्द बोल रही है. वो सड़क छाप भाषा के साथ बिहारियों को सिविक सेंस का पाठ पढ़ा रही है.
ADVERTISEMENT
जहानाबाद में हुई पोस्टिंग
बताया जा रहा है कि इस महिला टीचर की पोस्टिंग जहानाबाद में हुई है. वीडियो वायरल होने के बाद जब बिहार तक ने इस टीचर दीपाली से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा- 'यह निजी मामला है और मैं जो चाहे बोल सकती हूं.' उन्होंने कैमरे पर आकर किसी तरह की बात करने से इनकार कर दिया. मामले को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल शिवचंद्र राम से पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि शिक्षिका का अपना निजी मामला है, ऐसे में वो इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते.
ADVERTISEMENT
शिक्षिका पर हो गई कार्रवाई
इधर टीवर दीपाली के खिलाफ कार्रवाई हो गई है. निलंबित रहने के दौरान उनका मुख्यालय मशरक होगा. यहां से बिना अनुमति लिए वे मुख्यालय नहीं छोड़ेंगी.
यहां देखें वो वीडियो
यह भी देखें
ADVERTISEMENT