CHO पेपर लीक: बिहार में परीक्षा माफिया का बड़ा कारनामा, रद्द करना पड़ा एग्जाम

आशीष अभिनव

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

CHO Paper Leak: बिहार में परीक्षा माफिया ने एक और बड़ी धांधली कर दी. पटना के रामकृष्णनगर थाना क्षेत्र के जकरियापुर स्थित एक परीक्षा केंद्र में ऑनलाइन प्रश्नपत्र लीक होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) की परीक्षा को रद्द कर दिया गया. पटना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जकरियापुर के निताई इन्फोटेक परीक्षा केंद्र में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हो रहा है.

पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई की बड़ी कार्रवाई

पटना के एसपी ने सूचना के आधार पर एक विशेष टीम गठित की. टीम ने छापा मारते हुए पूरे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया. इस मामले की जानकारी आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को भी दी गई, जिसने आगे की जांच शुरू कर दी है. छापेमारी के दौरान कई डिजिटल उपकरण और अहम सबूत जब्त किए गए हैं. EOU की टीम सभी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है, और इस घोटाले में बड़े रैकेट के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.

परीक्षा रद्द, कई अभियर्थियों से पूछताछ

राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार ने इस फर्जीवाड़े को गंभीरता से लेते हुए विज्ञापन संख्या 07/2024 के तहत आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) की 1 दिसंबर 2024 की परीक्षा को रद्द कर दिया है. 2 दिसंबर 2024 को होने वाली ऑनलाइन परीक्षा भी रद्द कर दी गई. परीक्षा की नई तिथि की जानकारी बाद में प्रकाशित की जाएगी.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने रामकृष्णनगर समेत 12 अन्य परीक्षा केंद्रों पर एक साथ छापा मारा, जिसमें कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. दो परीक्षा केंद्रों को सील कर दिया गया है, और इनसे जब्त कागजात व उपकरणों की जांच की जा रही है.

क्या है आरोप?

फर्जीवाड़े में प्रश्नपत्र लीक करने और उम्मीदवारों को लाभ पहुंचाने के आरोप हैं. पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है, और इस घोटाले में शामिल बड़े गिरोह को पकड़ने की तैयारी चल रही है.

परीक्षा माफिया का बढ़ता असर

बिहार में परीक्षा माफिया का यह कारनामा गंभीर सवाल खड़े करता है. परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे. वहीं, अभ्यर्थियों को भी फर्जीवाड़े से सतर्क रहने की आवश्यकता है.

ADVERTISEMENT

परीक्षा की नई तारीख जल्द घोषित होगी.

ADVERTISEMENT

यहां देखें पूरा वीडियो

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT