चंकी पांडे का चौंकाने वाला खुलासा: मैय्यत में बुलाने के लिए दी फीस, बोले- ज्यादा रोने पर बढ़ा देंगे पैसे

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

बॉलीवुड और इवेंट्स का रिश्ता हमेशा से गहरा रहा है. शादी, बर्थडे, या फिर बिज़नेस लॉन्च, इन सब में फिल्मी सितारों की मौजूदगी अक्सर चार चांद लगा देती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेलेब्रिटीज़ को सिर्फ खुशी के पलों में ही नहीं, बल्कि शोक के मौके पर भी बुलाया जाता है?

हाउसफुल सीरीज़ और अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर एक्टर चंकी पांडे ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया जिसने सबको हैरान कर दिया. मशहूर टीवी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर चंकी ने बताया कि उन्हें एक बार अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए फीस दी गई थी. उन्होंने बताया कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में वो हर तरह के इवेंट्स में हिस्सा लेते थे, चाहे शादी हो, बर्थडे हो या फिर कोई और समारोह. लेकिन इस बार मामला कुछ अलग था.

सफेद कपड़ों में अंतिम संस्कार का न्योता

चंकी ने किस्सा सुनाते हुए कहा, "एक सुबह मुझे एक इवेंट ऑर्गनाइज़र का फोन आया. उसने पूछा, ‘क्या आप फ्री हैं?’ मैंने जवाब दिया कि मैं शूटिंग के लिए जा रहा हूं. उसने कहा कि शूटिंग से पहले एक छोटे से इवेंट में आ जाइए, पैसे अच्छे मिलेंगे. मैंने हामी भर दी." ऑर्गनाइज़र ने चंकी को सफेद कपड़े पहनने को कहा. बिना ज्यादा सोचे-समझे चंकी तैयार हो गए. सफेद कुर्ता पहनकर वे इवेंट स्थल पर पहुंचे. वहां का माहौल देखकर उन्हें थोड़ा अजीब लगा. उन्होंने देखा कि कई लोग बाहर खड़े हैं और सफेद कपड़ों में ही हैं.

चंकी बोले- लोग मुझे घूरने लगे

चंकी बताते हैं, "जैसे ही मैं अंदर गया, लोग मुझे घूरने लगे. वे आपस में फुसफुसा रहे थे कि ‘चंकी पांडे आया है’. मैं थोड़ा चौंक गया. फिर मैंने कमरे के अंदर जाकर देखा कि एक डेड बॉडी रखी हुई है. तब मुझे समझ आया कि ये तो अंतिम संस्कार है. मैंने ऑर्गनाइज़र को बुलाया और पूछा, ‘भाई, ये क्या है?’ उसने कहा, ‘चिंता मत कीजिए, आपकी फीस मेरे पास है.’"

ADVERTISEMENT

50 करोड़ में Netflix को बेचे गए नागा चैतन्य और शोभिता की शादी की एल्बम के राइट्स, ऐसी है दोनों की लव स्टोरी

रोने पर ज्यादा पैसे देने का ऑफर

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. चंकी ने आगे बताया कि ऑर्गनाइज़र ने उनसे कहा, "अगर आप रोएंगे, तो परिवार वाले आपकी फीस और बढ़ा देंगे." इस खुलासे ने वहां मौजूद सभी को चौंका दिया.

करियर की शुरुआत में हर इवेंट था जरूरी

चंकी पांडे ने 1987 में फिल्म आग ही आग से डेब्यू किया था. उन्होंने तेजाब, आंखें और हाउसफुल जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. शुरुआती दौर में उन्हें अपने करियर को स्थिर करने के लिए हर मौके को भुनाना पड़ता था. यह किस्सा सुनकर ये साफ हो जाता है कि बॉलीवुड सितारों को सिर्फ ग्लैमर वर्ल्ड में ही नहीं, बल्कि लोगों के निजी पलों में भी उनकी मौजूदगी के लिए बुलाया जाता है. चाहे खुशी का मौका हो या गम का, स्टार्स का क्रेज हर जगह देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: Vikrant Massey: विक्रांत मैसी ने लिया फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला: फैंस के लिए झटका या नई शुरुआत?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT