बिहार पुलिस भर्ती: EWS और NCL सर्टिफिकेट की परेशानी खत्म, अभ्यर्थियों को बड़ी राहत
CSBC ने एक नया नोटिफिकेशन जारी करते हुए EWS और Non-Creamy Layer प्रमाण पत्र की कट-ऑफ डेट में बदलाव किया है.
ADVERTISEMENT
Bihar Police Constable Exam: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी गई है. केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने एक नया नोटिफिकेशन जारी करते हुए EWS (Economically Weaker Section) और NCL (Non-Creamy Layer) प्रमाण पत्र की कट-ऑफ डेट में बदलाव किया है. अब 2022 और 2023 में जारी सर्टिफिकेट की बाध्यता खत्म कर दी गई है. इसके बाद के सर्टिफिकेट भी नियुक्ति प्रक्रिया में मान्य होंगे.
प्रदर्शन के बाद बदला फैसला
इससे पहले, CSBC ने अभ्यर्थियों से केवल 2022 और 2023 में जारी सर्टिफिकेट मांगे थे. इस फैसले के खिलाफ अभ्यर्थी पिछले हफ्ते से प्रदर्शन कर रहे थे. अभ्यर्थियों का कहना था कि जुलाई 2023 में जब भर्ती का विज्ञापन निकाला गया था, तब EWS और NCL सर्टिफिकेट की कोई अनिवार्यता नहीं थी.
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने और परिणाम घोषित होने के बाद CSBC ने अचानक EWS और NCL सर्टिफिकेट की मांग शुरू कर दी. इससे हजारों अभ्यर्थी प्रभावित हो रहे थे, क्योंकि उन्होंने उस समय ये सर्टिफिकेट बनवाने की जरूरत नहीं समझी थी.
पुराने नियमों से अभ्यर्थियों को परेशानी
भर्ती परीक्षा के लिए निकाले गए विज्ञापन में EWS और NCL सर्टिफिकेट की मांग नहीं की गई थी. इस वजह से कई अभ्यर्थियों ने ये सर्टिफिकेट नहीं बनवाया. लेकिन अब CSBC द्वारा 2022 और 2023 के सर्टिफिकेट मांगे जा रहे थे, जिन्हें अब बनवाना संभव नहीं था.
ADVERTISEMENT
इसके चलते लगभग 35,000 से 40,000 अभ्यर्थी इस नियम से प्रभावित हो रहे थे. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों ने इस फैसले को लेकर अपनी नाराजगी जताई और इसे अनुचित ठहराया.
नए फैसले से राहत
अब CSBC ने अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए स्पष्ट किया है कि सर्टिफिकेट की समयसीमा पर आधारित किसी भी अभ्यर्थी को अयोग्य या असफल नहीं घोषित किया जाएगा. नए नोटिफिकेशन के बाद अभ्यर्थी अब अपनी प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकेंगे.
ADVERTISEMENT
CSBC का यह कदम अभ्यर्थियों के लिए राहत भरा है. प्रदर्शन और आक्रोश के बाद किए गए इस बदलाव से हजारों अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी, जो पहले नियमों के चलते प्रक्रिया से बाहर हो सकते थे.
ADVERTISEMENT