PV Sindhu के एक महीने में शादी करने की ये है वजह! Venkat Datta Sai बनेंगे दूल्हा
PV Sindhu, Venkat Datta Sai, Badminton
ADVERTISEMENT
PV Sindhu, Venkat Datta Sai, Badminton
एक बड़ी ही पुरानी कहावत है कि पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे खराब...लेकिन देश की बेटी पुसर्ला वेंकट सिंधु यानी पीवी सिंधु ने इस कहावत को गलत साबित कर दिखाया है...बुलंदी की नई कहावत रच सिंधु ने न सिर्फ अपनी पढ़ाई-लिखाई करने के साथ देश का नाम कई बार ऊंचा किया है बल्कि देश में दूसरों के लिए भी मिसाल पेश की है.. 8 साल की उम्र में ही बैडमिंटन खेलना शुरू किया. 2009 में पहला इंटरनेशनल मेडल जीता, 17 साल की उम्र में वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में टॉप किया, दो बार देश को ओलंपिक जिताया और अब देश की यही बेटी सात जन्मों के बंधन में बंधने जा रही है...कौन है वेंकट दत्ता साईं जिससे पीवी सिंधु करने जा ही हैं शादी...और क्या है दोनों की अचानक होने वाली शादी के पीछे की कहानी...बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT