नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार देने की उठी मांग, विधानसभा चुनाव से पहले चर्चा तेज
Bihar Politics: समस्तीपुर के पटले मैदान में आयोजित सभा में बोलते हुए संजय झा ने कहा कि " नीतीश कुमार ने इतना काम किया है कि उन्हें नोबेल पुरस्कार दिया जाना चाहिए.
ADVERTISEMENT
Nobel Award to Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार देने की मांग उठी है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार को लेकर जो मांग उठी है उसे लेकर चर्चा तेज हो गई है. दरअसल जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय ने नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार देने की मांग की है. जेडीयू के नेता और नीतीश कुमार के खासे करीबी नेताओं में से एक संजय झा ने यह मांग पार्टी कार्यकर्ताओं के आगे की है.
संजय झा ने पार्टी के नेताओं के सामने की अपील
समस्तीपुर में राज्यसभा सांसद और जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविवार को पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. समस्तीपुर के पटले मैदान में आयोजित सभा में बोलते हुए संजय झा ने कहा कि " नीतीश कुमार ने इतना काम किया है कि उन्हें नोबेल पुरस्कार दिया जाना चाहिए. नोबेल पुरस्कार से कोई बड़ा पुरस्कार हो नीतीश कुमार उसके लायक हैं". इसी कार्यक्रम में बोलते हुए संजय झा ने कार्यकर्ताओं से नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्प भी दिलाया.
पप्पू यादव ने संजय झा की मांग का समर्थन किया
पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव से संजय झा की मांग का समर्थन कर दिया है. पत्रकारों से बात करते हुए जब पप्पू यादव से सवाल किया गया तो पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार देना चाहिए, इसमें क्या दिक्कत है? हर आदमी नेताओं के बारे में मांग करता है. नीतीश कुमार उसके लायक हैं, कोई दिक्कत नहीं है, संजय झा ने सही मांग की है'.
ADVERTISEMENT
पहले भी हो चुकी है मांग
नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार मिले इसकी मांग पहली बार नहीं की गई है. इससे पहले भी जेडीयू के एमएलसी खालिद अनवर ने विधान परिषद में कहा था कि क्लाइमेट के लिए नीतीश कुमार ने बिहार में जो काम किया है, ऐसा किसी स्टेट ने नहीं किया. वहीं जेडीयू के एमलसी दिलीप चौधरी ने खालिद अनवर का समर्थन करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री को नोबेल पुरस्कार मिले और इसके लिए सदन में प्रस्ताव पास हो.
ADVERTISEMENT