LPG दाम से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियमों में होगा बदलाव, 1 दिसंबर से बदल जाएंगे ये नियम
नवंबर का महीना खत्म होने वाला है. 2 दिन बाद दिसंबर महीने की शुरुआत हो जाएगी. दिसंबर महीने में पहली तारीख को कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. ये बदलाव सीधे आम आदमी की जेब पर असर डालेंगे. आपको इन सभी बदलाव की पहले से जानकारी होना जरूरी है.
ADVERTISEMENT
नवंबर का महीना खत्म होने वाला है. 2 दिन बाद दिसंबर महीने की शुरुआत हो जाएगी. दिसंबर महीने में पहली तारीख को कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. ये बदलाव सीधे आम आदमी की जेब पर असर डालेंगे. आपको इन सभी बदलाव की पहले से जानकारी होना जरूरी है. तो दिसंबर में कौन-कौन से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. कैसे ये आम आदमी की जेब पर असर डालेंगे इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं.
ओटीपी समेत कमर्शियल मैसेज होंगे बंद
1 दिसंबर को पहला सबसे बड़ा बदलाव टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ा हुआ है. असल में एक दिसंबर से आपके मोबाइल पर ओटीपी आने बंद हो सकते हैं. टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लोगों को स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए पिछले कुछ समय में कई कदम उठाए हैं. ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए रोकने के लिए हाल ही में TRAI ने टेलिकॉम कंपनियों को ट्रेसबिलिटी नियम लागू करने के निर्देश दिए थे. ओटीपी समेत कमर्शियल मैसेज के लिए नया ट्रेसेबिलिटी नियम लागू करने के लिए 1 दिसंबर तक का समय तय किया गया था. पहले इसकी आखिरी तारीख 1 नवंबर थी, लेकिन इसे एक महीने का एक्सटेंशन मिल गया था. इसके बाद नई तारीख 1 दिसंबर तय हो गई थी. जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल की मांग के बाद कंपनी ने इसकी समय सीमा 31 नवंबर तक बढ़ा दी गई थी. अब जब नवंबर में इसकी समय सीमा समाप्त होने जा रही हैं तो टेलिकॉम कंपनियों को कॉमर्शियल मैसेज और OTP मैसेज को ट्रैक करने के लिए ट्रेसेबिलिटी नियम को लागू करना होगा. इस मैसेज ट्रेसबिलिटी के नियम से ओटीपी आने कैसे बंद हो सकते हैं.
LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
1 दिसंबर को दूसरा बड़ा बदलाव एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हो सकता है. हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी की कीमत में बदलाव होता है. एलपीजी सिलेंडर की कीमतों के साथ-साथ तेल बाजार की कंपनियां हर महीने सीएनजी, पीएनजी की कीमतों में संशोधन करती हैं. अक्टूबर में गैस कंपनियों ने 19 KG वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 48 रुपए की बढ़ोतरी की थी, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया था. इससे पहले अगस्त और सितंबर के महीने में भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में वृद्धि हुई थी. अगस्त महीने में 8.50 रुपये तो सितंबर महीने में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 39 रुपये की वृद्धि की गई थी.
ADVERTISEMENT
क्रेडिट कार्ड से जुड़ा बदलाव
अगला बड़ा बदलाव क्रेडिट कार्ड यूजर्स से जुड़ा हुआ है. एक्सिस बैंक अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए 20 दिसंबर 2024 से कई नए चार्ज लागू करने जा रहा है. इनमें EDGE रिवॉर्ड्स और Miles के इस्तेमाल पर पहली बार रिडेम्पशन फीस शामिल की गई है. बैंक ने पहले ही नोटिफिकेशन के जरिए यूजर्स को इस बात की जानकारी दे दी है.
अगर आप अपने EDGE रिवॉर्ड्स या Miles का कैश रिडेम्पशन करते हैं, तो आपको 99 रुपए (18% GST अतिरिक्त) देना होगा. वहीं, अगर आप इन पॉइंट्स को किसी माइलेज प्रोग्राम में ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो इसके लिए 199 रुपए (18% GST अतिरिक्त) का चार्ज लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अब दिसंबर से क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. 1 दिसंबर, 2024 से उसके 48 क्रेडिट कार्ड्स डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं देंगे. इसके पहले भी 1 नवंबर 2024 को कई नियम बदले गए थे. जिसमें SBI के क्रेडिट कार्ड के जरिए एक स्टेटमेंट साइकिल में 50 हजार रुपये से ज्यादा के यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1 फीसदी एक्सट्रा चार्ज लेने का फैसला शामिल है, हालांकि, 50 हजार रुपये के नीचे यूटिलिटी बिल पेमेंट पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा. एसबीआई ने शौर्य/डिफेंस क्रेडिट कार्ड को छोड़कर सभी अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के फाइनेंस चार्ज में भी बदलाव किया गया है, इसके तहत अब एसबीआई के अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड पर 3.75 फीसदी फाइनेंस चार्ज लगेगा. कुल मिलाकर दिसंबर महीने में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. ये बदलाव सीधे आम आदमी के ऊपर असर डालने वाले हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT