झारखंड को मिलेगा नया मुख्यमंत्री, आज हेमंत सोरेन लेंगे शपथ, INDIA गठबंधन के नेताओं का होगा जमावड़ा

ललित यादव

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

झारखंड में आज हेमंत सोरेन सीएम पद की शपथ लेंगे. शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. प्रदेश को आज हमेंत सोरेन के रूप में 14वां सीएम मिलने वाला है. राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में जहां राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.  

इस समारोह में INDIA गठबंधन के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी समारोह का हिस्सा बनेंगे.  

हेमंत सोरेन का चौथा कार्यकाल

हेमंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता हैं और यह उनका मुख्यमंत्री के रूप में चौथा कार्यकाल होगा. हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में उन्होंने बीजेपी के गमलियाल हेम्ब्रोम को 39,791 मतों के अंतर से हराकर अपनी बरहेट सीट पर जीत दर्ज की. जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को केवल 24 सीटों से संतोष करना पड़ा.  

ADVERTISEMENT

शपथ के बाद मंत्रिमंडल विस्तार 

कांग्रेस महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने जानकारी दी है कि हेमंत सोरेन शपथ ग्रहण समारोह में अकेले शपथ ले सकते हैं. इसके बाद विधानसभा में विश्वास मत के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.  

जीत के बाद क्या बोले हमेंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने अपनी जीत पर झारखंड की जनता का आभार व्यक्त करते हुए इसे जनता की आकांक्षाओं का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा, "यह जीत जनता की है, जिन्होंने हम पर विश्वास किया. हम उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं." उन्होंने झारखंड की जनता से शपथ समारोह में शामिल होने की अपील की और इसे लाइव देखने के लिए यूट्यूब लिंक भी साझा किया.  

ADVERTISEMENT

रांची में तैयारियां और सुरक्षा व्यवस्था

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर रांची शहर में विशेष तैयारियां की गई हैं. जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए भी विशेष प्रबंधन किया गया है.  

ADVERTISEMENT

कौन-कौन होंगे मेहमान

शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, अखिलेश यादव, महबूबा मुफ्ती, तेजस्वी यादव और अन्य कई नेता मौजूद हो सकते हैं.  

स्कूल रहेंगे बंद

इस आयोजन को ध्यान में रखते हुए रांची शहर के सभी स्कूल गुरुवार को बंद रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि बड़े नेताओं और भीड़ के चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है, जिससे छात्रों को असुविधा हो सकती है.  

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT