Gold-Silver Price Update: सोने-चांदी के ताजा भाव देख पीट लेंगे अपना सिर, फटाफट चेक करें

बृजेश उपाध्याय

ADVERTISEMENT

तस्वीर: AI
तस्वीर: AI
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

सोने-चांदी के भाव में लगातार हो रहा इजाफा.

point

तो क्या फिर अपने उच्चतम स्तर को छूएगा सोना-चांदी?

शादियों के सीजन में सोने-चांदी के खरीदारों के लिए ये कारोबारी सप्ताह उदासी भरा रहा. इस कारोबारी सप्ताह के शुरूआत से ही रेट 76000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार हो गया. ये बढ़ते-बढ़ते गुरुवार को 78,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. वहीं चांदी पिछले कारोबारी हफ्ते के मुकाबले 2500 रुपए तक महंगी हो गई है.

बात इस साल की करें तो 1 जनवरी से 12 दिसंबर के बीच सोना 15000 रुपए तक महंगा हो गया है. वहीं चांदी 20,000 रुपए प्रति किलो तक महंगी हो चुकी है. दिवाली में तो सोने-चांदी के रेट ने नया रिकॉर्ड ही बना दिया. उस वक्त सोना 80,000 रुपए पार हो गया जबकि चांदी 1 लाख रुपए के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. 

दिवाली के बाद शादियों का सीजन शुरू हुआ. खरीदारों को लग रहा था कि अब सोने का रेट कहीं 90,000 रुपए पार न हो जाए. हालांकि 14 नवंबर को अचानक सोने का भाव भरभराकर गिरा. सोना 73,000 रुपए के करीब पहुंच गया. 

IBJA (इंडियान बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोशिएशन) के ताजा रेट के मुताबिक गुरुवार को सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 78,163, 23 कैरेट का रेट 77,850, 22 कैरेट का भाव 71,597, 18 कैरेट का रेट 58,622 रुपए और 14 कैरेट का दाम 45,725 रुपए रहा. चांदी का रेट प्रति किलो 93,561 रुपए रहा. 

ADVERTISEMENT

कारोबारियों की मानें तो स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं के पास सोने-चांदी की बढ़ती मांग के चलते सोने-चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है. वहीं इस महंगाई की वजह पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) को भी माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि उसने फिर सोने का भंडारण करना शुरू कर दिया है. ऐसे में भारत में सोने-चांदी के भाव पर इसका असर देखा जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: 

ADVERTISEMENT

Gold-Silver Price Update: सोने-चांदी के उछाल के बाद गिरा भाव, इतने रुपए तक हो गया सस्ता

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT