राशन कार्ड आपको कहीं पहुंचा ना दे जेल! अनजाने में कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?

शुभम गुप्ता

ADVERTISEMENT

राशन कार्ड. (सांकेतिक फोटो)
राशन कार्ड. (सांकेतिक फोटो)
social share
google news

Ration Card News: भारत में खाद्य विभाग (Food Department) की ओर से गरीब लोगों को राशन कार्ड मुहैया कराया जाता है. इसे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी किया जाता है. इन राशन कार्ड के जरिए गरीब और जरूरतमंद लोग सरकारी योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं. इसी की मदद से उन्हें फ्री में राशन दिया जाता है. यह सिर्फ जरूरतमंद लोगों का ही बनाया जाता है. अलग-अलग राज्यों में राशन कार्ड बनवाने के लिए अलग-अलग सुविधा दी जाती है. कुछ राज्यों में ऑफलाइन ऑनलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं.

वहीं कुछ राज्यों में सिर्फ ऑफलाइन ही राशन कार्ड बनवा सकते हैं. भारत सरकार की ओर से राशन कार्ड बनवाने के लिए पात्रता तय की गई है. लिहाजा अगर आप भी राशन कार्ड बनवा रहे हैं तो एक बार पत्रता जरूर जान लें. कहीं ऐसा न हो कि राशन कार्ड बनवाने के चक्कर में फंस जाएं.

कौन नहीं बनवा सकता राशन कार्ड?

  •  अगर किसी व्यक्ति के पास 100 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन, जिसमें प्लॉट, फ्लैट और घर है, तो वो राशन कार्ड अप्लाई नहीं कर सकते हैं.
  •  किसी के पास 4 पहिया वाहन है (कार और ट्रैक्टर) है, वे लोग भी राशन कार्ड अप्लाई नहीं कर सकते.
  • जिनके घर में फ्रिज और एसी लगा हुआ है वे लोग भी राशन कार्ड अप्लाई नहीं कर सकते.
  • परिवार में अगर सरकारी नौकरी कर रहा हो तो वो भी राशन कार्ड नहीं बनवा सकते.

गलत तरीके से बन गया है राशन कार्ड तो फौरन करें सरेंडर

भारत सरकार अब गलत तरीके से राशन कार्ड हासिल कर चुके लोगों की पहचान कर रही है. अगर आपने भी इस तरह राशन कार्ड बनवा लिया तो बेहतर होगा कि आप सरेंडर कर दें. इसके लिए आपके खाद्य विभाग के कार्यालय जाना होगा. वहां लिखित में आपको सहमति पत्र देना होगा. इसके बाद आप सरकार की ओर से किसी तरह की कार्रवाई से बच जाएंगे. अपात्र पाए जानें पर कार्रवाई जरूर हो सकती है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT