Stock Market Update : महाशिवरात्रि से पहले बाजार में सुस्ती, निवेशकों के लिए लंबी अवधि का मौका
महाशिवरात्रि से एक दिन पहले भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिली. मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी सीमित दायरे में कारोबार करते नजर आए.
ADVERTISEMENT

तस्वीर: Ai
महाशिवरात्रि से एक दिन पहले भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिली. मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी सीमित दायरे में कारोबार करते नजर आए. बाजार में कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले निवेशक सतर्क दिखे, क्योंकि बुधवार को अवकाश रहेगा और गुरुवार को वायदा कारोबार की फरवरी सीरीज की एक्सपायरी होने वाली है.
बाजार का हाल
- निफ्टी 22,547 पर बंद हुआ, जो दिनभर में 112 अंकों के दायरे में कारोबार करता रहा.
- सेंसेक्स 147 अंकों की बढ़त के साथ 74,602 के स्तर पर बंद हुआ.
- निफ्टी बैंक 43 अंकों की गिरावट के साथ 48,608 के स्तर पर बंद हुआ.
- एनएसई में 1,123 शेयर चढ़े, जबकि 1,715 शेयरों में गिरावट रही.
सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयर
- भारती एयरटेल 2.25% बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा.
- M&M 2% ऊपर, बजाज फाइनेंस 1.5% ऊपर.
- एफएमसीजी सेक्टर में तेजी, कोलगेट, नेस्ले, गोदरेज कंज्यूमर, डाबर में अच्छी खरीदारी.
सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर
- डॉ. रेड्डीज और डालमिया भारत 3% तक टूटे.
- हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा, ट्रेंट में 2-2.5% की गिरावट.
- मिडकैप लूजर्स में त्रिवेणी इंजीनियरिंग, आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट, बलरामपुर चीनी 5-6% गिरे.
सेक्टर प्रदर्शन
- एफएमसीजी स्टॉक्स मजबूत, लॉअर लेवल से खरीदारी बढ़ी.
- आईटी और मेटल सेक्टर में भारी गिरावट.
- रियल एस्टेट और ऑटो सेक्टर में मिला-जुला रुझान.
- सरकारी बैंकों में बिकवाली का दबाव, बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा कमजोर रहे.
विदेशी निवेशक और बाजार पर असर
- एफआईआई ने 3,529 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि डीआईआई ने 3,030 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ, जिससे विदेशी निवेशकों का रुझान घटा.
- अमेरिकी बाजार पर नजर, 27 फरवरी को अमेरिका की Q4 GDP रिपोर्ट आएगी, जिससे वैश्विक बाजारों में हलचल संभव.
अब आगे क्या?
- 27 फरवरी को जब बाजार खुलेगा, तो फरवरी सीरीज की वायदा एक्सपायरी का असर देखने को मिलेगा.
- निफ्टी के लिए 22,700-22,800 का स्तर महत्वपूर्ण रहेगा, इस पर ब्रेकआउट मिलने से ही तेजी संभव.
- बाजार में अभी शॉर्ट टर्म में अनिश्चितता बनी हुई है, लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह खरीदारी का अच्छा मौका साबित हो सकता है.
निवेशकों के लिए सलाह
- शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को सावधानी बरतनी चाहिए, अधिक जोखिम उठाने से बचें.
- नियमित निवेश जारी रखें, बाजार में गिरावट एक अवसर के रूप में देखी जा सकती है.
- वैश्विक बाजारों और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के संकेतों पर नजर रखें.
- बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है, लेकिन भारत की लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी मजबूत बनी हुई है. निवेशकों को धैर्य रखते हुए अपने पोर्टफोलियो पर ध्यान देना चाहिए.
यहां देखें पूरा वीडियो
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT