Stock Market update: बाजार में मंगल ही मंगल अब फेड रिजर्व का फैसला और ट्रंप-पुतिन मुलाकात से पलटेगा Game

रजत देवगन

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: AI
social share
google news

मंगलवार का दिन बाजार के लिए मंगलमय साबित हुआ. शेयर बाजार में 2 महीने की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स ने फिर से 75,000 के स्तर को पार कर गया है. सेंसेक्स 1131, निफ्टी 325 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली. छोटे-मझोले शेयरों से भी बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला. निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों हरे और 3 शेयर लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर चढ़े, 4 गिरें. निवेशकों की संपत्ति में 7 लाख करोड़ की बढ़त देखने को मिली

19 मार्च को कैसी रहेगी चाल? 

मंगलवार को निफ्टी ने 7 दिन की रेंज से बाहर निकल गया. कॉल राइटर्स बुरी तरह फंस गए.  संस्थागत निवेशकों की शॉर्ट कवरिंग से बाजार को सहारा मिला. अब बाजार की नजर फेड चेयरमैन जेरोम पोवेल के फैसले पर है.  निफ्टी ने बीते सत्र में बुलिश कैंडल के साथ रेंजिस्टेंस को ब्रेक किया है. ये ब्रेकआउट बुल्स के कॉन्फिडेंस को बढ़ाने का काम कर रहा है. 

ये इशारा है कि बाजार पर फिर से बुल्स की पकड़ मजबूत हो रही है. निफ्टी के लिए नीचे 22600-22700 का स्तर टूटना मुश्किल होगा. अब निफ्टी 23000-23100 की ओर कूच कर सकता है. फिलहाल निवेशकों को लपक कर खरीदने से बचना चाहिए. ट्रंप और पुतिन की बातचीत का बाज़ार पर असर होगा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

Index Value Change % Change
Nifty 22,834 +325 +1.45%
Nifty Bank 49,314 +960 +1.99%
Sensex 75,301 +1,131 +1.53%
कटेगरी टॉप गेनर्स और लूजर्स
Nifty Gainers ICICIBank (+3.35%), L&T (+3.07%), ShriramFin (+3.00%), M&M (+2.95%), TataMotors (+2.69%)
Nifty Losers BajajFinsv (-1.34%), TechM (-0.50%), BhartiAirtel (-0.44%)
F&O Gainers Paytm (+7.6%), PolicyBazaar (+7.3%), Zomato (+7.1%), IIFL (+5.9%), CDSL (+5.8%)
F&O Losers ChambalFert (-1.7%), BajajFinsv (-1.4%), Pidilite (-0.7%), BhartiAirtel (-0.7%), SRF (-0.7%)
Midcap Gainers Raymond (+13.9%), Mastek (+12.6%), MorepenLabs (+12.5%), TriTurbine (+11.7%), SulaVineyards (+9.6%)
Midcap Losers PowerIndia (-5.2%), Gensol (-5%), AartiPharma (-2.6%), KIMS (-2.4%), Atul (-2.3%)

यहां देखें वीडियो

 

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT