Ghibli Style में दिखा छत्तीसगढ़ का जादू! मंडवा महल से लेकर झरनों तक की तस्वीरों ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

social share
google news
सोशल मीडिया पर घिबली इमेज का ट्रेंड

1/6

सोशल मीडिया पर घिबली इमेज का ट्रेंड
सोशल मीडिया पर Ghibli स्टाइल की AI तस्वीरों का ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्रेंड में नया नाम जुड़ा है छत्तीसगढ़ टूरिज्म का. छत्तीसगढ़ टूरिज्म ने एक्स पर Ghibli स्टाइल कई इमेज साझा की हैं.

मंडवा महल की घिबली तस्वीर

2/6

मंडवा महल की घिबली तस्वीर
इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए छत्तीसगढ़ टूरिज्म ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर बस्तर के नारायणपुर में स्थित मंडवा महल, और लोक संगीत और नृत्य से जुडी कई तश्वीरें शेयर की.

छत्तीसगढ़: अनुभवों की धरती

3/6

छत्तीसगढ़: अनुभवों की धरती
बता दें कि छत्तीसगढ़ सिर्फ एक राज्य नहीं, बल्कि संस्कृति, प्रकृति और आत्मिक शांति का अनूठा संगम है. यहां हर मोड़ पर कहानियां बसी हैं. लोकसंस्कृति का रंग-रूप, मंदिरों की रहस्यात्मकता और वनों की गूंज इसे खास बनाता है.

लोक संगीत और नृत्य का घिबली अंदाज

4/6

लोक संगीत और नृत्य का घिबली अंदाज
छत्तीसगढ़ के लोक संगीत और नृत्य को घिबली स्टाइल में दिखाना जीवंत अनुभव है. पारंपरिक वेशभूषा में कलाकारों का समूहिक नृत्य, ढोल-नगाड़ों की थाप और सांस्कृतिक रंग यहां की आत्मा को दर्शाता है.

जंगलों की जैव विविधता

5/6

जंगलों की जैव विविधता
छत्तीसगढ़ के घने जंगल जैव विविधता से भरपूर हैं. यहां जंगली भैंसा, हिरण, तेंदुआ जैसे अनेक वन्यजीव मिलते हैं. ये जंगल ट्रेकिंग, बर्ड वॉचिंग और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए के लिए मजेदार जगह है.

छत्तीसगढ़ का झरना सर्किट

6/6

छत्तीसगढ़ का झरना सर्किट
बता दें कि छत्तीसगढ़ जलप्रपातों का घर है. चित्रकूट और तीरथगढ़ जैसे झरने पर्यटकों को गर्मियों में ठंड से राहत देते हैं. ये स्थान पिकनिक, एडवेंचर और फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट प्लेस हैं.

(इनपुट- इंटर्न सचिन कुमार)

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp