बस्तर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर,13 लाख का था इनाम
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है. यहां सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ के दौरान दो इनामी नक्सली ढेर कर दिए, जिनसे AK-47 और विस्फोटक बरामद हुआ है. मारे गए नक्सलियों पर कुल 13 लाख का इनाम था.
ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हाे गई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो नक्सली मार गिराए. इन पर 13 लाख रुपये का इनाम था. जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी ऑपरेशन पर गई हुई थी.
मंगलवार की शाम हुई मुठभेड़
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी के मुताबिक, मुठभेड़ मंगलवार की शाम कोंडागांव और नारायणपुर जिले के बाॅडर किलाम-बरगुम गांवों के जंगल में हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं.
यह भी पढ़ें...
AK-47 व विस्फोटक बरामद
इस एनकाउंटर को कोंडागांव के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स के जवानों के अंजाम दिया. मारे गए नक्सलियों से एक AK-47 राइफल, अन्य हथियार और विस्फोटक मिले हैं. जानकारी के अनुसार मारे गए नक्सलियों में माओवादी कमांडर हलदर और माओवादियों के पूर्वी बस्तर डिवीजन के सदस्य रामे शामिल है.
8 लाख और 5 लाख का इनाम
हलदर और रामे पर 8 लाख और 5 लाख रुपये का इनाम था. आपको बता दें कि इस साल राज्य में अबतक अलग अलग एनकाउंटर में 140 नक्सली मारे जा चुके हैं. जिसमें से अकेले 123 बस्तर डिवीजन के हैं. बस्तर डिवीजन में कोंडागांव और नारायणपुर सहित 7 जिले आते हैं.