Instagram Live में कहा...‘पापा, मुझे जंगल में ढूंढ लेना’ और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया!

News Tak Desk

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 17 साल के कबड्डी खिलाड़ी ने जंगल से Instagram पर LIVE आकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि युवक कबड्डी खेलने की बात कहकर घर से निकला था.

ADVERTISEMENT

Representative Image (Photo Ai)
Representative Image (Photo Ai)
social share
google news

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 17 साल के कबड्डी के खिलाड़ी ने जंगल से इंस्टाग्राम पर LIVE आकर अपनी जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की बॉडी शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर से बरामद किया. मृतक कबड्डी खेलने के लिए कुछ पहले घर से गया हुआ था. वहीं, पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

'पापा मुझे जंगल में ढूंढ लेना'

जानकारी के अनुसार युवक 15 अप्रैल के दिन कबड्डी खेलने की बात बोलकर घर से गया था. लेकिन जब तीन दिन के बाद भी वो घर नहीं पंहुचा तो  परिवार को उसकी चिंता सताने लगी. इस बीच शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे के करीब युवक के एक दोस्त ने उसे इंस्टाग्राम LIVE देखा. इस LIVE के समय वो जंगल में था और फांसी लगाने की तैयारी कर रहा था. इस दौरान युवक ने अपने पापा को याद करते हुए कहा कि 'पापा मुझे जंगल में ढूंढ लेना.'

शहर से 10 किमी दूर मिली बॉडी 

बताया जा रहा है कि युवक के इस वीडियो को 22 लोग LIVE देख रहे थे. इस बीच परिवार तक जब ये वीडियो पंहुचा तो उन्होंने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने युवक की लोकेशन ट्रेस की तो पता चला की युवक आखिरी बार बिलासपुर के तोरवा इलाके में था. इसके बाद परिजन ने पुलिस के साथ मिलकर उसको ढूंढना शुरू कर दिया. आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद उसकी बॉडी शहर से करीब 10 किलोमीटर सोरवा थाना क्षेत्र के एक जंगल में मिली.

यह भी पढ़ें...

मैसेज में कहा फेल हो जाऊंगा 

घटना को लेकर सीएसपी हरीश पाटील ने जानकारी देते हुए कहा, मौत की वजह का अभी पता नहीं चला है. लेकिन, इस बीच युवक ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप एक मैसेज किया था. इस मैसेज में उसने कहा था कि 'मेरा पेपर अच्छा नहीं गया है, हो सकता है मैं फेल हो जाऊं. मुझे अब गांव में नहीं रहना, बाहर जाकर काम करूंगा.'

कुछ दिन पहले ही मनाया था जन्मदिन

बता दें कि कबड्डी खेलने के साथ ही गांव की गणेश उत्सव समिति का मेंबर भी था. इसके साथ ही उसे बैंड बजाने का भी शौक था. मृतक के पिता ने कहा है कि उनका बेटा पूरी तरह सामान्य था और उसने कुछ दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था.

इनपुट : रघुनंदन पंडा

ये भी पढ़िए: कुत्ते को खरीदने लिए मां ने नहीं दिए पैसे तो कलयुगी बेटे ने लांघ दी सारी सीमाएं, छत्तीसगढ़ में हैरान करने वाला मामला

    follow on google news
    follow on whatsapp