Pahalgam Terror Attack: रायपुर के बिजनेसमैन की मैरिज एनिवर्सरी बनी डेथ एनिवर्सरी, पत्नी-बच्चों के सामने गोलियों से भूना

सौरव कुमार

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की उनके परिवार के सामने हत्या कर दी गई.

ADVERTISEMENT

NewsTak
रायपुर के कारोबारी दिनेश की पहलगाम में हुई हत्या
social share
google news

Pahalgam Terror Attack: जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार देर शाम हुए आतंकी हमले से पूरा देश दहशत में है. इस हमले में 26 लोगों मारे गए तो वहीं 17 लोग घायल है. फिलहाल 4 आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है और सेना उन्हें ढूंढ रही है. इसी हादसे में छत्तीसगढ़ के रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया को आतंकियों ने गोली से छल्ली कर दिया. आतंकवादियों ने दिनेश को उनकी पत्नी, बेटे और बेटियों के सामने ही मार गिराया. दरअसल इस हमले में आतंकियों ने पुरुष पर्यटकों को ही निशाना बनाया था. सबसे बड़ी बात ये है कि दिनेश अपनी शादी सालगिरह मनाने पहलगाम पहुंचे थे. परिवार जहां खुशियां मनाने पहुंचा था अब जिंदगी भर के लिए एक दाग लेकर घर लौटेगा. फिलहाल छत्तीसगढ़ के लगभग 70 लोग श्रीनगर में फंसे हुए है जिन्हें आज देर शाम घर वापस भेजा जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का पार्थिव शरीर दिल्ली से फ्लाइट से रायपुर लाया जाएगा, जो लगभग रात 8 बजे पहुंचेगी.

मैरिज एनिवर्सरी मनाने पहुंचा था परिवार

दिनेश मिरानिया रायपुर में स्टील का कारोबार करते है. दिनेश एक कथा में शामिल होने के लिए रविवार सुबह जम्मू के लिए रवाना हुए थे. रविवार देर शाम वो जम्मू पहुंचे. सोमवार को परिवार के साथ दिनेश अपने रिश्तेदार के घर भागवत कथा और पूजा में शिरकत हुए. मंगलवार यानी 22 अप्रैल को उनकी शादी की सालगिरह थी, इसलिए पूरा परिवार जिसमें दिनेश, उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी पहलगाम पहुंचे. पहलगाम के बैसरन घाटी पहुंच परिवार अपना दिन एंजॉय कर रहे थे. दिनेश अच्छी लोकेशन पर फोटो खींच रहा था तभी अचानक से कुछ हथियार बंद लोग वहां पहुंचे और पुरुषों को गोलियों से भूनना शुरु कर दिया. हमले के बाद वहां चीख-पुकार मचने लगी और लोग पागलों की तरह अपनी जान बचाने को भागने लगे.

बच्चों को लेकर भागने से बची जान

हमले के बीच ही कुछ स्थानीय लोग बीच-बचाव करने आए. उन्होंने महिलाओं और बच्चों को बचाया, जहां मौका पाकर दिनेश की पत्नी नेहा भी अपने बच्चों के साथ भाग गई. भागकर वे लोग सेना के एक कैंप में पहुंचे जहां सभी को सुरक्षित रखा गया. 

यह भी पढ़ें...

कारोबारी के पत्नी और बच्चों को भी आई चोट

दिनेश की पत्नी और बच्चों को भी गहरी चोट आई है. नेहा के चेहरे पर बारूद के छींटे पड़े जिससे की उन्हें गहरी चोट आई है. वहां का मंजर देख सभी लोग सदमे में चले गए. बच्चों को तो पिता की मौत का ऐसा सदमा लगा है कि वो फोन पर किसी से बात तक करने की स्थिति में नहीं है.

छुट्टियां मनाने आया था बेटा

कारोबारी का बेटा बेंगलुरु में पढ़ाई करता है. वो अभी 12वीं क्लास में है. बेटी रायपुर में 9वीं क्लास में पढ़ती है. फिलहाल बेटा शौर्य छुट्टियां मनाने घर आया था और भाग्यवश इनकी एनिवर्सरी की भी थी. इसलिए परिवार बाहर छुट्टियां मनाना आया था लेकिन आतंकवादियों के हमले का शिकार हो गया.

सेना ने क्षेत्र पर कब्जा किया 

कश्मीर में मौजूदा स्थिति अलग ही है. यहां पर चारों तरफ सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है. कल हुए हमले के बाद इलाके में लगातार सर्चिंग जारी है. पर्यटकों के मूवमेंट पर भी रोक है. 

इस मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

दहशत में पाकिस्तान, भारत सरकार का बड़ा इशारा- पर्दे के पीछे साजिश करने वालों को जल्द मिलेगा करारा जवाब
पाक से आए थे हमलावर! पहलगाम हमले में 2 पाकिस्तानी और 2 लोकल आतंकी शामिल, तीन के स्केच जारी

गोलियों की बौछार करेंगे, गर्दन काटेंगे, मूसा ने पहले ही लिख दी थी पहलगाम हमले की कहानी!

 

 

    follow on google news
    follow on whatsapp