Delhi New CM: 20 फरवरी को दिल्ली को मिलेगा नया CM! किसके सिर सजेगा ताज? रेस में ये 6 दावेदार सबसे आगे

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, 20 फरवरी को हो जाएगा क्लियर.
दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, 20 फरवरी को हो जाएगा क्लियर.
social share
google news

Delhi New CM: दिल्ली में मिली बंपर जीत के बाद अब हर किसी काे इंतजार दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर है. हालांकि इस पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है. बीजेपी विधायक दल की आज होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है, अब वह 19 फरवरी को होगी, इसी में तय हो जाएगा कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा. माना जा रहा है कि 20 फरवरी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री(Delhi New CM) शपथ ले सकता है. सीएम के दावेदारों में बीजेपी के कई नेता हैं, जिसमें प्रवेश वर्मा से लेकर सतीश उपाध्याय और महिला विधायकों के नाम शामिल हैं.

बता दें कि BJP 27 साल बाद दिल्ली में सरकार (BJP Government) बनाने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को होने की संभावना है.बीजेपी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इसके एक दिन पहले 19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर वैसे तो कोई स्थान तय नहीं हुआ है, संभावना जताई जा रही है कि यह आयोजन रामलीला मैदान में हो सकता है.  

आज होने वाली बैठक टली

विधायक दल की आज होने वाली बैठक को 19 फरवरी तक के लिए टाल दिया गया है. अब 19 फरवरी को बैठक में मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा, इसके बाद 20 को शपथ होगी. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री का नाम तय करने से पहले पार्टी अपने विधायकों की बैठक करेगी. मुख्यमंत्री के चयन को लेकर पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में उच्च स्तरीय विचार-विमर्श चल रहा है. प्रवेश वर्मा, आशीष सूद और रेखा गुप्ता सहित कई नामों पर अटकलें लगाई जा रही हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

भाजपा ने घोषणा की थी कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद दिल्ली में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 13 फरवरी तक फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर थे.

दिल्ली सीएम की रेस में आगे हैं ये 6 नाम

दिल्ली के सीएम रेस में ​जो नाम हैं उनमें प्रवेश वर्मा सबसे आगे हैं, जिन्होंने नई दिल्ली सीट पर AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)को हराया. दिल्ली भाजपा के महासचिव और जनकपुरी विधायक आशीष सूद के नाम की भी चर्चा है, जो केंद्रीय नेताओं के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों के लिए जाने जाते हैं. महिला चेहरा के रूप में शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता को भी मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है.

ADVERTISEMENT

Delhi CM Candidate: दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा? दौड़ में सबसे आगे चल रहे ये नाम 

रोहिणी विधायक विजेंदर गुप्ता के नाम की भी चर्चा चल रही है, जो दिल्ली बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके हैं. मालवीय नगर से विधायक सतीश उपाध्याय भी इस रेस में शामिल हैं, जो पार्टी के एक प्रमुख ब्राह्मण चेहरा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. वैश्य समुदाय से आने वाले ओर आरएसएस के एक मजबूत प्रतिनिधि जितेंद्र महाजन भी मुख्यमंत्री पद के शीर्ष दावेदारों में शामिल हैं. शिखा रॉय, जिन्होंने ग्रेटर कैलाश में AAP के सौरभ भारद्वाज को हराकर जीत हासिल की, कथित तौर पर एक और प्रमुख महिला चेहरा हैं जिन पर विचार चल रहा है.

ADVERTISEMENT

हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर AAP को सत्ता से बेदखल कर दिया था. 10 साल से अधिक समय तक दिल्ली पर शासन करने वाली AAP, 8 फरवरी को घोषित हुए कड़े मुकाबले वाले चुनाव में केवल 22 सीटें जीत पाई. वहीं, भाजपा 1993 के बाद पहली बार दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है.

इनपुट- दिल्ली से पीयूष मिश्रा और ऐश्वर्या पालीवाल

ये भी पढ़ें: दिल्ली में CM की शपथ से जुड़ा बड़ा अपडेट, विधायक दल की बैठक के बाद इस दिन होगी शपथ!!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT