हरियाणा के सारे एग्जिट और ओपिनियन पोल हुए हवा, BJP ने कर दिया बड़ा खेला

बृजेश उपाध्याय

ADVERTISEMENT

तस्वीर: इंडिया टुडे.
तस्वीर: इंडिया टुडे.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

ओपिनियन पोल में कांग्रेस को जीत के काफी करीब या बहुमत मिलते दिखाया गया.

point

एग्जिट पोल में एनडीए+ कांग्रेस को 50 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया गया.

point

वहीं रिजल्ट में बीजेपी को 48 और कांग्रेस+ को 32 सीटें मिलीं.

हरियाणा चुनाव का रिजल्ट सभी को चौंका रहा है. यहां बीजेपी ने बाजी मार ली है. मतदान से पहले ओपिनियन पोल में कांग्रेस को मिले बहुमत वाले रुझान के बाद उनका जोश हाई हो गया. रही सही कसर एग्जिट पोल ने निकाल दी. लगभग सभी एग्जिट पोल की बात करें तो कांग्रेस को बहुमत मिलते या उसके काफी करीब दिखाया गया. वहीं बीजेपी को बहुमत से कोसो दूर दिखाया गया. जब मंगलवार को वोटो की गिनती शुरू हुई तो सबके होश फाख्ता हो गए. बीजेपी सुबह साढ़े 10 बजे के बाद भार बढ़त मिलने लगी. और दोपहर साढ़े 11 बजे तक कांग्रेस 34 सीटों पर तो बीजेपी 50 सीटों पर पहुंच गई. 

हरियाणा की 90 सीटों पर बीजेपी ने शाम 5 बजे तक 48 सीटों पर बढ़त बनाकर रखी. उधर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने बैठक बुला लीऔर प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर मंथन शुरू हो गया. वहीं कांग्रेस खेमे में जबरदस्त उदासी छा गई. 

यहां देखिए ओपिनियन पोल के नतीजे

ओपिनियन पोल BJP कांग्रेस जेजेपी अन्य
Times Now Navbharat-Matrize 33-38 46-41 2-5 6-11
Lok Poll 20-29 58-65 --- 3-5

टॉप 5 एग्जिट पोल के नतीजे

एजेंसी एनडीए BJP+ इंडिया कांग्रेस+ अन्य
सी वोटर 20-28 50-58 1-9
टाइम्स नाऊ 22-32 50-64 2-8
न्यूज 24 चाणक्य 18-24 55-62 2-5
दैनिक भास्कर 19-29 44-54 1-9
ध्रुव रिसर्च  27-32 57-64 5-11

पोल ऑफ पोल्स

पोल ऑफ पोल्स NDA बीजेपी+ कांग्रेस+
------------------ 27 56

हरियाणा चुनाव 2024 Result: यहां क्लिक करके देखें जीते-हारे कैडिडेट्स की Full List

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT