AAP की फाइनल लिस्ट आउट, नई दिल्ली से केजरीवाल और कालकाजी से आतिशी को, क्या बोले केजरीवाल
AAP releases final list: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी (AAP) फाइनल कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है. नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल को टिकट दिया गया है, जानिए मुख्यमंत्री आतिशी को कहां से मिला विधानसभा चुनाव का टिकट... इसके साथ ही आप ने दिल्ली की सभी सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है.
ADVERTISEMENT
AAP releases final list: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी (AAP) फाइनल कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है. नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल को टिकट दिया गया है, वहीं, मुख्यमंत्री आतिशी को कालकाजी से पार्टी ने टिकट दिया है. इसके साथ ही आप ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. आखिरी लिस्ट में अरविंद केजरीवाल और आतिशी के साथ 38 नाम शामिल हैं, जिन्हें मैदान में उतार दिया गया है. केजरीवाल का मुकाबला कांग्रेस के संदीप दीक्षित से होगा, जो पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे हैं.
पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा- "आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है. बीजेपी गायब है. उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है.
बीजेपी का एक ही नारा- केजरीवाल हटाओ
केजरीवाल ने कहा- "उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है- “केजरीवाल हटाओ”. उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं- “केजरीवाल को खूब गाली दी”. हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विज़न है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है. पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है. दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को.
ADVERTISEMENT
फाइनल लिस्ट में आप के बड़े नेता
बता दें कि आम आदमी पार्टी की तीसरी और फाइनल लिस्ट में प्रमुख चेहरों को उतारा है, जिनमें नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल, कालकाजी से आतिशी, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, ओखला से अमानतुल्लाह खान, मालवीय नगर से सोमनाथ भारती, राजेंद्र नगर से दुर्गेश पाठक, तिलक नगर से जरनैल सिंह, उत्तम नगर से पोश बालियान (नरेश बालियान की पत्नी), बाबरपुर से गोपाल राय, बुराड़ी से संजीव झा, शकूर बस्ती से सत्येंद्र जैन, बल्लीमारान से इमरान हुसैन बुराड़ी से संजीव झा, शकूर बस्ती से सत्येंद्र जैन, बल्लीमारान से इमरान हुसैन और मटिया महल से शोएब इकबाल का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव : AAP ने इन 20 सीटों पर बदल दिए चेहरे, इन दिग्गजों का कटा टिकट
ADVERTISEMENT
बता दें कि इससे पहले आप पार्टी ने में 32 उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी की थी. इसमें कई बड़े नेताओं को टिकट दिया गया था.
ADVERTISEMENT
आप ने टिकट जारी करते हुए नारा दिया है कि फिर लाएंगे केजरीवाल.
ये भी पढ़ें: AAP की दूसरी लिस्ट में अवध ओझा और मनीष सिसोदिया का नाम, किसे कहां से मिला टिकट?
ADVERTISEMENT