जिस 'रई रई रई' पर इंडियन आइडल की राधा की जमकर तारीफ, उसी पर भोजपुरी फैंस बिगड़े, बोले- ये तो Copy है...
Indian Idol 15: एक अनजान सी लड़की ने इंडियन आइडिल 15 में एंट्री मारकर तहलका मचा दिया. उन्होंने ऑडिशन राउंड में 'चटनियां सिलवट पर पीसी' गाया और रई रई रई... गाकर जजेज को मदहोश कर दिया. उनका ये गाना और रील्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इस कंटेस्टेंट का नाम है राधा श्रीवास्तव. अब वह सोशल मीडिया पर कुछ आरोपों के चलते ट्रोल हो रही है.
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
'इंडियन आइडल 15' में पहुंचीं राधा श्रीवास्तव अपने गाने को लेकर बटोर रही हैं सुर्खियां
स्टेज पर उनके गाए 'रई रई रई' गाने की खास शैली देख जजों नेे जमकर की तारीफ
इस गाने को लेकर राधा श्रीवास्तव को ट्रोल करने लगे लोग, जजों की भी आलोचना
Radha Shrivastav Viral News: यूपी से आई एक अनजान सी लड़की इंडियन आइडिल 15 में एंट्री में ही तहलका मचा दिया. उन्होंने ऑडिशन राउंड में 'चटनियां सिलवट पर पीसी' गाया और रई रई रई... गाकर जजेज को मदहोश कर दिया. देखते ही देखते उनका ये गाना और उससे जुड़ी रील्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इस कंटेस्टेंट का नाम है राधा श्रीवास्तव. मगर अब वह सोशल मीडिया पर कुछ आरोपों के चलते ट्रोल हो रही है. जानिए पूरा विवाद क्या है?
'इंडियन आइडल 15' में एक अनजान सी कंटेस्टेंट राधा श्रीवास्तव अपने एक अनोखे गाने 'चटनियां सिलवट पर पीसी' के चलते सुर्खियां बटोर रही है. उनकी इस परफॉर्मेंस ने न केवल शो के जजों बल्कि दर्शकों को भी खूब आकर्षित किया है. राधा की आवाज और खास अंदाज से सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल हो गई.
उनके गाने में "रई... रई... रई..." की खास शैली को देखकर जज बादशाह, श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी ने उनकी खूब तारीफ की. बादशाह ने इस प्रदर्शन को 'इंडियन आइडल' का स्तर बताया. वहीं श्रेया ने खुद भी गाने की धुन गुनगुनाई और विशाल ने राधा के अंदाज पर हैरानी जताई.
ADVERTISEMENT
हालांकि, इस परफॉर्मेंस के बाद सोशल मीडिया पर एक विवाद भी खड़ा हो गया है. कई यूजर्स ने यह दावा किया कि राधा ने यह शैली भोजपुरी के मशहूर लोकगायक बालेश्वर यादव से ली है और उन्हें उचित श्रेय नहीं दिया. कुछ ट्विटर यूजर्स ने बालेश्वर यादव के पुराने प्रदर्शन की क्लिप साझा करते हुए दावा किया कि राधा ने उनके सिग्नेचर स्टाइल की नकल की है और इसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया है. इन टिप्पणियों में विशाल ददलानी को भी टैग कर यह सवाल उठाया गया कि क्या किसी अन्य कलाकार के कार्य का उपयोग करके उसे अपना कहना ठीक है.
कौन हैं बालेश्वर यादव?
बालेश्वर यादव भोजपुरी संगीत की दुनिया के एक जाने-माने गायक थे. 1970-80 के दशक में उनकी आवाज का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोलता था. उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से ताल्लुक रखने वाले बालेश्वर यादव को भोजपुरी संगीत के सुपरस्टार के रूप में देखा जाता था. उनकी आवाज और शैली का प्रभाव न केवल उनके समय के लोगों पर था बल्कि आज भी भोजपुरी और बॉलीवुड में उनके गीतों की नकल की जाती है. साल 2011 में उनका निधन हो गया, लेकिन उनके गाए हुए गाने आज भी जीवंत हैं और कई अन्य कलाकारों द्वारा प्रेरणा के रूप में देखे जाते हैं. निरहुआ और खेसारी यादव जैसे आज के चर्चित भोजपुरी कलाकार उनके शिष्य रह चुके हैं.
Exclusive: फिल्मों से लिया 1 साल का ब्रेक, कैसे किया ट्रोलिंग का सामना? सामंथा ने किए कई खुलासे
फैंस के बीच बहस, कुछ पक्ष में कुछ कर रहे ट्रोल
इस विवाद के बाद राधा श्रीवास्तव के फैंस और क्रिटिसाइज करने वालों के बीच सोशल मीडिया पर बहस हो रही है. कुछ का कहना है कि एक कलाकार के स्टाइल को कॉपी करना उनकी मेहनत का अपमान है. वहीं, अन्य लोग इसे प्रेरणा के रूप में देखते हैं. कलाकारों के बीच ऐसी बहसें पहले भी देखी जा चुकी हैं. जहां कुछ नए कलाकार अपने पूर्ववर्तियों की शैली का उपयोग कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हैं. वहीं कुछ लोग इसे कॉपीराइट का उल्लंघन मानते हैं.
ADVERTISEMENT
यह बहस इस बात पर भी रोशनी डालती है कि एक कलाकार के प्रदर्शन में मौलिकता और क्रेडिट का कितना महत्व है. इंडियन आइडल जैसे बड़े मंच पर प्रदर्शित एक गायक का प्रदर्शन जब लाखों दर्शकों तक पहुंचता है, तो उनपर यह जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने संगीत की जड़ और प्रेरणा को स्पष्ट रूप से पहचानें. हालांकि राधा श्रीवास्तव ने इस मामले में अभी तक कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह अपने प्रदर्शन को लेकर आगे कुछ सफाई देती हैं या नहीं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर के बेटे ने बदल लिया अपना जेंडर, आर्यन से अनाया बनकर सोशल मीडिया पर दिखाया नया लुक
ADVERTISEMENT