'शक्तिमान' में रणवीर की कास्टिंग के सच का मुकेश खन्ना ने कर दिया खुलासा, क्या Shaktiman की होगी वापसी?

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

मुकेश खन्ना ने शक्तिमान के कास्ट्यूम में आकर मचाई खलबली.
मुकेश खन्ना ने शक्तिमान के कास्ट्यूम में आकर मचाई खलबली.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

शक्तिमान का टीजर डालकर मुकेश खन्ना ने मचाई खलबली, रणवीर का किस्सा सुनाया

point

कास्ट्यूम पहनकर सामने आए मुकेश खन्ना तो होने लगी शक्तिमान रिटर्न की चर्चा

Shaktiman Return: अभिनेता मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम टीज़र के ज़रिए शक्तिमान की वापसी का खुलासा किया, जिसमें सुपरहीरो के आज़ादी के संदेश को दिखाया गया. उन्होंने कई लोगों को प्रेरित करने वाले किरदार के साथ फिर से जुड़ने के लिए अपना उत्साह व्यक्त किया, इसके बाद फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई, कुछ मुकेश खन्ना की आलोचना कर रहे थे तो कुछ ने शक्तिमान से जुड़ी पुरानी यादें साझा कीं.

शक्तिमान का शूट पहनकर आना बहुत से लोगों को पसंद नहीं आया, जिसके बाद मुकेश खन्ना की आलोचना होने लगी, जिस पर अब मुकेश खन्ना ने खुद सफाई दी है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक लंबी पोस्ट में कहा, 'मैं अपने दर्शकों के एक वर्ग की गलत धारणा को स्पष्ट करने आया हूं कि इस गाने और प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए मैं दुनिया को यह बताने आया हूं कि मैं अगला शक्तिमान बनूंगा! वह आगे लिखते हैं, 'बिलकुल गलत. मैं समझाता हूं...' 

मुकेश खन्ना को मनाने रणवीर सिंह पहुंचे

पिछले दिनों मुकेश खन्ना ने इस बात का खुलासा किया था कि एक्टर रणवीर सिंह बड़े पर्दे पर शक्तिमान की भूमिका निभाने के सिलसिले में उनके कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान उन्होंने रणवीर को मना कर दिया था. अब मुकेश ने एक बार फिर इस बारे में बात की है. शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने कुछ दिनों पहले एक कार्यक्रम में अपने लोकप्रिय शो शक्तिमान के नए सीजन की घोषणा की थी. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए रणवीर सिंह की इस भूमिका को ना स्वीकारने की भी बात कही. मुकेश खन्ना ने यह भी बताया कि रणवीर सिंह 2 घंटे तक उनके आफिस में इंतजार करते रहे थे.

शक्तिमान कौन बनेगा वो मैं सुनिश्चित करूंगा!

मुकेश ने पहले रणवीर सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा, 'वह एक शानदार अभिनेता हैं और उनमें गजब की ऊर्जा है.' इसके बाद एक्टर की कास्टिंग को लेकर उन्होंने कहा, ‘लेकिन शक्तिमान कौन बनेगा वो मैं सुनिश्चित करूंगा. देखो एक्टर नहीं वो प्रोड्यूसर कास्टिंग करता है, एक्टर प्रोड्यूसर की कास्टिंग नहीं करता. मेरे ऑफिस में आकर आप बोलो मुझे शक्तिमान बनाना है, इसकी अनुमति नहीं है.’ उन्होंने आगे यह भी बताया कि सिर्फ बड़ा एक्टर और स्टारडम होने से बात नहीं बनती है, बल्कि शक्तिमान की भूमिका निभाने के लिए एक्टर के पास वो चेहरा भी होना चाहिए.

ADVERTISEMENT

मुकेश खन्ना ने पांच बिंदुओं में अपनी बात रखी...

1- सबसे पहले तो मैं यह क्यों कहूं कि मैं अगला शक्तिमान बनूंगा. मैं पहले से ही शक्तिमान हूं. दूसरा शक्तिमान तभी होगा जब कोई शक्तिमान होगा. और मैं ही वह शक्तिमान हूं. मेरे बिना कोई दूसरा शक्तिमान नहीं हो सकता. चूंकि शक्तिमान के तौर पर मुझे शक्तिमान की विरासत बनानी है.

2- दूसरी बात यह कि मैं यह साबित करने या दिखाने नहीं आया हूं कि मैं रणवीर सिंह या शक्तिमान का पद धारण करने वाले किसी भी व्यक्ति से बेहतर हूं. अगला शक्तिमान बनो.

ADVERTISEMENT

3- मैं आज की पीढ़ी को संदेश देने के लिए ही पुराने शक्तिमान के रूप में आया हूं क्योंकि मुझे लगा कि पुराने शक्तिमान नए शक्तिमान की तुलना में ऐसा करने में बेहतर स्थिति में होंगे, क्योंकि पुराने शक्तिमान के पास पिछले 27 सालों से पहले से ही तैयार दर्शक हैं.

ADVERTISEMENT

4- मैं पुराने शक्तिमान के रूप में एक देशभक्तिपूर्ण क्विज़ गीत लेकर आया हूं क्योंकि मैं और सभी को यह स्पष्ट रूप से देखना चाहिए कि आज के बच्चों पर अंधकार और बुराई हावी हो रही है. शक्तिमान की भाषा में कहा जा सकता है- "अंधेरा कायम हो रहा है."

5- इसलिए निश्चिंत रहें कि नया शक्तिमान आएगा. वह कौन होगा. मैं नहीं कह सकता. क्योंकि मुझे भी नहीं पता. अभी भी तलाश जारी है.

पहली बार 1997 में दूरदर्शन पर आया था शक्तिमान

मुकेश खन्ना ने बीते रविवार को शक्तिमान की पोशाक पहनकर आए और शक्तिमान रिटर्न का एक टीजर रिलीज कर दिया. इससे लोगों को लगा कि शक्तिमान फिर से आने वाला है. उन्होंने एएनआई से कहा, "यह मेरे भीतर की पोशाक है. मुझे व्यक्तिगत रूप से भी लगता है कि मेरे दिमाग में, यह पोशाक मेरे भीतर से आई है. मैंने शातिमान में अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि यह मेरे भीतर से आई थी. अभिनय का मतलब आत्मविश्वास है. मैं शूटिंग के दौरान कैमरे के बारे में भूल जाता हूं.'

'मैं फिर से शक्तिमान बनकर दूसरों से भी ज़्यादा खुश हूं. मैं अपना कर्तव्य निभा रहा हूं, जो मैंने 1997 में शुरू किया था और जो 2005 तक चला. मुझे लगता है कि मेरा काम 2027 में लोगों तक पहुंचना चाहिए, क्योंकि आज की पीढ़ी अंधी दौड़ रही है. उन्हें रोकना होगा और उन्हें सांस लेने के लिए कहना होगा.' 

टीजर शेयर कर मचाई खलबली

रविवार को खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया और टीज़र वीडियो की घोषणा की जिसमें शक्तिमान की वापसी की झलक दिखाई गई है. वीडियो में, हम शक्तिमान को उड़ते और एक स्कूल में उतरते हुए देखते हैं जहां वह भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद और सुभाष चंद्र बोस सहित भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरों को देखते हुए आज़ादी के बारे में एक गीत गाता है." अब उनके लौटने का समय आ गया है. हमारे पहले भारतीय सुपर टीचर-सुपर हीरो. हां! जैसा कि आज के बच्चों पर अंधकार और बुराई हावी हो रही है. अब उनके लौटने का समय आ गया है. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार मिनाहिल मलिक MMS लीक विवाद के बाद फिर क्यों ट्रेंड कर रही हैं?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT