कौन हैं मिस्टर बीस्ट, जिनके साथ सेल्फी लेने के लिए लाइन में खड़े रहे सैफ-करीना और शिल्पा?

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

mr_beast
मिस्टर बीस्ट से मिलने के लिए उतावले हो गए बॉलीवुड सितारे.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

यूट्यूबर के साथ सेल्फी लेने के लिए सैफ अली खान भी लगे लाइन में

point

यूट्यूबर्स से मिलने के लिए तैमूर और जेह को लेकर मंच पर चढ़े सैफ

बॉलीवुड स्टार्स और सेलीब्रिटी के पहुंचने पर उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आम लोग टूट पड़ते हैं, लेकिन जब यही बॉलीवुड स्टार्स सेल्फी कराने के लिए कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे जाएं तो हैरानी होना स्वाभाविक है. आखिर ऐसा शख्स कौन है? हम बताते हैं, दरअसल, इनका नाम मिस्टर बीस्ट है और यूट्यूब को जानने वाले लोगों ने इनका नाम जरूर सुना होगा.

हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर Mr Beast की, जिनके फैंस हमारे बॉलीवुड सितारे सैफ-करीना, शिल्पा और मलाइका अरोड़ा भी हैं. हम बात कर रहे हैं सैफ अली खान और करीना कपूर की. जिनकी दुनिया दीवानी है. उनके बच्चे किसी और के दीवाने हैं. अपने बच्चों को उनके फेवरेट स्टार्स से मिलने के लिए सैफ अली खान लाइन में लगे और दोनों बच्चों की मुलाकात करवाई.

इन यूट्यूबर्स के दीवाने हैं लोग

सैफ अली खान और करीना कपूर अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह के साथ यूट्यूबर्स मिस्टर बीस्ट, लोगन पॉल और केएसआई के कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस इवेंट में तैमूर और जेह को इन यूट्यूबर्स के साथ सेल्फी लेनी थी, इस दौरान जैसे ही पूछा गया कि इन यूट्यूबर के साथ कोई फोटो खिंचवाना चाहता है तो करीना ने सैफ को तुरंत आवाज देकर तैमूर और जेह को फोटो खिंचवाने के लिए कहा.. उन दोनों की मुलाकात फेवरेट यूट्यूबर्स से करवाने के लिए सैफ अली खान और करीना कपूर ने काफी देर इंतजार किया. इसके बाद फिर लाइन में लग कर मुलाकात भी करवाई है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

शादी के बाद कई लड़कियों से रहा संबंध, पत्नी को बार-बार किया चीट; इस सिंगर-एक्टर ने किए सनसनीखेज खुलासे

मिलियंस में हैं फॉलोअर्स 

यूट्यूबर लोगन एक बॉक्सर और रेसलर हैं. KSI भी यूट्यूबर हैं, जो लोगन के बिजनेस पार्टनर भी हैं. लोगन अपनी रेसलिंग के अलावा पॉडकास्ट के लिए भी फेमस हैं. उनका क्लोदिंग ब्रांड भी काफी जाना माना है. यूट्यूब पर उनके 30 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. मिस्टर बीस्ट की बात करें तो उनके फॉलोअर्स हैं 320 मिलियन और इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या है 60 मिलियन.

मिस्टर बीस्ट की खासियत ये है कि वो काफी चैलेंजिंग गेम्स भी खिलवाते हैं और ग्रैंड गिफ्ट देने के लिए भी जाने जाते हैं. केएसआई भी अपने ब्लॉग और कॉमिक कंटेंट की वजह से फेमस हैं. पेशे से वो एक बॉक्सर हैं और म्यूजिक की दुनिया में भी दखल रखते हैं.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: मेरी जिंदगी के हर कदम पर... निमरत-अभिषेक के डेटिंग रूमर्स के बीच अमिताभ बच्चन का ये लेटर वायरल

देखिए ये वीडियो...

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT