Vikrant Massey: विक्रांत मैसी ने लिया फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला: फैंस के लिए झटका या नई शुरुआत?

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

विक्रांत मैसी ने कैरियर से ब्रेक लेने का किया ऐलान.
विक्रांत मैसी ने कैरियर से ब्रेक लेने का किया ऐलान.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

'12वीं फेल' और 'द साबरमती रिपोर्ट' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से वाहवाही लूट चुके हैं विक्रांत

point

खबर सुनते ही उनके फैंस निराश, इंडस्ट्री के इस चमकते सितारे ने आखिर ऐसा फैसला क्यों लिया?

बॉलीवुड के उभरते सितारे विक्रांत मैसी ने अपने करियर के पीक पर इंडस्ट्री से ब्रेक लेने की घोषणा कर सबको चौंका दिया है. '12वीं फेल' और 'द साबरमती रिपोर्ट' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से वाहवाही लूटने वाले विक्रांत ने सोशल मीडिया पर अपने इस फैसले को लेकर पोस्ट शेयर की. उन्होंने बताया कि वह 2025 के बाद फिल्मों में नजर नहीं आएंगे.

यह खबर सुनते ही उनके फैंस निराश हो गए हैं. इंडस्ट्री के इस चमकते सितारे ने आखिर ऐसा फैसला क्यों लिया? आइए जानते हैं...

फैमिली के लिए उठाया ये बड़ा कदम

विक्रांत मैसी ने अपनी पोस्ट में लिखा, "पिछले कुछ साल मेरे लिए शानदार रहे. आपकी अपार मोहब्बत और समर्थन के लिए मैं दिल से आभार प्रकट करता हूं. लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने की जरूरत है. एक अच्छा पति, पिता और बेटा बनने के लिए मुझे घर लौटना होगा."

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे कहा कि 2025 में वह अपने आखिरी दो प्रोजेक्ट्स के जरिए दर्शकों से अलविदा कहेंगे. विक्रांत ने अपनी पोस्ट में लिखा, "हम 2025 में आखिरी बार मिलेंगे. इसके बाद जब तक सही समय नहीं आएगा, तब तक मैं एक ब्रेक पर रहूंगा. इन कुछ सालों की खूबसूरत यादों के लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगा."

फैंस कर रहे हैं मनाने की कोशिश

विक्रांत की इस पोस्ट पर उनके फैंस का भावनात्मक रिएक्शन देखने को मिला. कई लोग उन्हें इस फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "कह दो ये मजाक है." वहीं, दूसरे ने कहा, "आप करियर के शिखर पर हैं, प्लीज ऐसा मत करें."

ADVERTISEMENT

हालांकि, कुछ फैंस उनके फैसले का सम्मान भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "आपके इस फैसले के लिए प्यार और समर्थन. परिवार हमेशा पहले आता है."

ADVERTISEMENT

टीवी से बॉलीवुड तक का सफर

विक्रांत मैसी ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की. उन्होंने 'धरम वीर', 'बालिका वधू', और 'कुबूल है' जैसे शोज में काम कर दर्शकों का दिल जीता. छोटे पर्दे पर सफलता पाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और यहां भी अपनी एक्टिंग से खास पहचान बनाई.

साल 2013 में विक्रांत ने फिल्म लूटेरा से बड़े पर्दे पर कदम रखा. इसके बाद दिल धड़कने दो, छपाक, और कार्गो जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया.

ये भी पढ़ें: Fact Check: ऐश्वर्या राय ने 'बच्चन' सरनेम हटा दिया? सामने आ गया तलाक की अफवाहों का सच

‘12वीं फेल’ और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने दिलाई नई पहचान

हाल ही में रिलीज हुई 12वीं फेल ने विक्रांत के करियर को नई ऊंचाई दी. फिल्म में उन्होंने एक आईपीएस अधिकारी की कहानी को इतनी सादगी और गहराई से निभाया कि दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी उनकी तारीफ की. यह फिल्म उनकी सबसे बड़ी हिट साबित हुई और उन्हें कई पुरस्कार भी मिले. हसीन दिलरुबा और फिर आई हसीन दिलरुबा में विक्रांत के अभिनय को भी खूब सराहा गया.

उनकी दूसरी चर्चित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. गोधरा कांड पर आधारित इस फिल्म में विक्रांत ने एक पत्रकार का किरदार निभाया, जो सच्चाई को उजागर करने के लिए संघर्ष करता है. फिल्म को राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी सराहा गया.

पाइपलाइन में हैं तीन बड़े प्रोजेक्ट

भले ही विक्रांत ने ब्रेक का ऐलान किया हो, लेकिन 2025 तक उनकी तीन बड़ी फिल्में रिलीज होंगी. यार जिगरी, TME और आंखों की गुस्ताखियां जैसे प्रोजेक्ट्स में वह नजर आएंगे. फैंस अब इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

एक नई शुरुआत की उम्मीद

विक्रांत मैसी का यह फैसला भले ही उनके फैंस के लिए झटका हो, लेकिन यह उनके निजी जीवन के लिए एक नई शुरुआत भी हो सकती है. उनके इस कदम से यह साफ हो जाता है कि करियर की ऊंचाईयों के बावजूद वह अपने परिवार को प्राथमिकता देना चाहते हैं. फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि यह ब्रेक अस्थायी हो और विक्रांत भविष्य में एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करें.

ये भी पढ़ें: 50 करोड़ में Netflix को बेचे गए नागा चैतन्य और शोभिता की शादी की एल्बम के राइट्स, ऐसी है दोनों की लव स्टोरी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT