ऑस्ट्रेलिया की अदालत ने हरियाणा के बालेश को सुनाई 40 साल की कैद, कोरियन गर्ल्स के 47 वीडियो का क्या है मामला?

राहुल यादव

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

हरियाणा के रहने वाले बालेश धनखड़ को ऑस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी की अदालत ने 40  साल कैद की सजा सुनाई है. बालेश को 5 कोरियाई महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोपी माना गया था. सुनवाई के बाद अदालत ने बालेश को दोषी माना. बालेश को सिडनी की अदालत में 40 साल की सजा सुनाई है. 

रेवाड़ी जिले के सांजरपुर गांव में जन्मे बालेश धनखड़ के अपार्टमेंट पर जब सिडनी पुलिस ने छापा मारा था तो वहां से यौन उत्पीड़न के 47 वीडियो बरामद हुए थे. बालेश जिन युवतियों का यौन उत्पीड़न करता, उनकी अश्लील वीडियो भी बनाता था. फिर उस युवती के नाम का फोल्डर बनाकर वीडियो सेव कर देता था. 

कोरियन सिनेमा ने बालेश को किया क्रेजी 

बालेश धनखड़ अक्सर कोरियन सिनेमा देखता था. उसे देखने के बाद वहां की महिलाओं के प्रति आकर्षण हुआ. फिर उसने ऑस्ट्रेलिया में रह रही कोरियन महिलाओं को चुन चुनकर निशाना बनाया. बालेश उन महिलाओं को चुनता था तो कोरिया से कुछ ही दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया आईं थीं. काम की तलाश में आईं उन महिलाओं को ऑस्ट्रेलिया में कम ही लोग जानते थे.  

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कोरियन लड़कियों को महंगे होटल में बुलाता था 

बालेश सोशल मीडिया के जरिए कोरियाई अनुवादक की नौकरी का विज्ञापन निकालता था. इस विज्ञापन को देख जो महिला नौकरी के लिए अप्लाई करती. उसे इंटरव्यू के लिए सिडनी के महंगे होटल में बुलाता और फिर नशीला पदार्थ खिलाकर उनका रेप करता. 

स्टूडेंट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया गया था बालेश 

बालेश के पिता भारतीय वायु सेना और दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में सेवाएं दे चुके हैं. बालेश 2006 में स्टूडेंट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया गया था. पढ़ाई खत्म करने के बाद उसने वहां की कई बड़ी कंपनियों में नौकरी भी की. साल 2018 में पुलिस ने बालेश को गिरफ्तार किया था. तब से उसके खिलाफ कोर्ट केस चल रहा था. बालेश ने सिडनी की एक नामी वकील को अपना केस लड़ने के लिए दिया था बावजूद इसके वो कानून के शिंकजे से बच नहीं सका और बीते रोज उसे 40 वर्ष  कैद की सजा सुना दी गई. अदालत ने बालेश को सुनियोजित, चालाकी पूर्ण  और अत्यधिक हिंसक अपराधी करार देते हुए तीन साल तक कोई पैरोल भी नहीं दिए जाने का फैसला सुनाया है.  

ADVERTISEMENT

बालेश की इन हरकतों का ऐसे हुआ था भांडाफोड़ 

बालेश धनखड़ के इस घिनौने खेल का भांडाफोड़ तब हुआ जब एक कोरियाई मूल की महिला ने होश आने पर बाथरूम में जाकर उसकी करतूतों के बारे में अपनी एक दोस्त को सारी जानकारी दी. इसके बाद बालेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और जांच शुरू की गई. उसके लैपटॉप में यौन उत्पीड़न के दर्जनों वीडियो मिले जो उसने हिडेन कैमरा और अपने मोबाइल से शूट किए थे. इनमें से कुछ वीडियो में तो महिलाएं बेहोश नजर आ रही थी बावजूद इसके बालेश उनके साथ संबंध बना रहा था. 

ADVERTISEMENT

बालेश धनखड़ का नाम भाजपा से भी जोड़ा जा रहा है. एक समय में बालेश Overseas Friends of BJP के ऑस्ट्रेलिया चैप्टर का अध्यक्ष रहा है. भाजपा नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फिलहाल बालेश को जेल भेज दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में उसे सीरियल रेपिस्ट की संज्ञा दी जा रही है. इधर भारत में उसके गांव और परिवार में सब शर्मिंदा हैं और कोई भी इस मामले पर कुछ नहीं बोल रहा. 

यह भी पढ़ें: 

हरियाणा में महिलाओं के लिए नई सौगात, 1 लाख रुपये तक मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT